Bharat Express

Police Recruitment Exam

यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा निरस्त होते ही लखनऊ से लेकर बनारस तक अभ्यर्थी जश्न में डूब गए. लखनऊ में तो हजारों की संख्या में एक जगह जमा हो अभ्यर्थियों ने अपनी खुशी व्यक्त की.

Baghpat: प्रश्न पत्र फाड़ने के बाद युवती ने हंगामा कर दिया. इसके बाद उसके परिजनो को बुलाकर सुरक्षाकर्मियों ने एम्बुलेंस से घर भेजा.

पुलिस भर्ती परीक्षा पर कड़ी नजर रखी जा रही है. झांसी, मऊ, वाराणसी समेत कई जिलों में एसटीएफ और जिला पुलिस कार्रवाई कर रही है. जालसाजों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर गिरफ्तार किया जा रहा है.

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की फोटो खींचकर और प्रवेश पत्र पर मिले बारकोड को स्कैन करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. सुबह की पाली 10 बजे से 12 बजे तक है तो वहीं दूसरी पाली का परीक्षा 3 से 5 बजे तक है.