देश

Ladakh News: व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए आयुक्त सचिव पद्मा एंग्मो ने 3 दिवसीय कार्यक्रम का किया उद्घाटन

Ladakh News: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग, यूटी लद्दाख के आयुक्त सचिव, पद्मा एंग्मो ने 3 दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया. यह कार्यक्रम पॉलिटेक्निक कॉलेज लेह में आयोजित किया गया. क्षमता निर्माण कार्यक्रम राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (NIESBUD) के तहत हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के सहयोग से आयोजित किया जाता है.

इन विषयों पर की गई बातचीत

आयुक्त सचिव पद्मा एंग्मो ने उद्घाटन भाषण के दौरान आज के गतिशील व्यावसायिक परिदृश्य में कौशल, उत्पाद की गुणवत्ता, विपणन रणनीतियों और व्यावसायिकता जैसे उद्यमों की सफलता के बारे में बातचीत की. पद्मा एंगमो ने बताया कि विभिन्न कॉलेजों में कौशल केंद्र एसएचजी को जैम और जेली बनाने, अचार बनाने, मशरूम उगाने और कढ़ाई जैसे क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण भी दे सकते हैं. उन्होंने आयोजकों से एनआरएलएम, एलएसडीएम, आरएसईटीआई और कॉलेजों के साथ समन्वय के तहत क्षमता निर्माण का विस्तार करने का आह्वान किया.

यह भी पढ़ें: मेनका गांधी ने ISKCON को बताया धोखेबाज संगठन, विवादों से है मंदिर प्रशासन का पुराना नाता

उद्यमिता की भावना पैदा करना है लक्ष्य: डॉक्टर ऐजाज़ मीर

NIESBUD के सलाहकार डॉक्टर ऐजाज़ मीर ने कहा कि यह कार्यक्रम युवा उद्यमियों को समर्थन देने और उन्हें बिक्री, विपणन और व्यावसायिक संचार के बारे में जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में ई-कॉमर्स, बाजार संपर्क, सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता, उद्यमिता विकास, सॉफ्ट और हार्ड स्किल, उत्पाद मूल्य, बैंक लिंकेज और ऋण के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि एनआईईएसबीयूडी के विशेषज्ञ विपणन और पैकेजिंग आदि के दौरान उद्यमियों के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के बारे में बुनियादी जानकारी दी जाती है. डॉक्टर ऐजाज़ ने कहा, “परियोजना का लक्ष्य क्षमता निर्माण, सलाह और सहायता के माध्यम से लक्षित समूहों के बीच उद्यमिता की भावना पैदा करना, बढ़ावा देना है. आयुक्त सचिव पद्मा एंग्मो ने लेह के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के निर्माण स्थल का भी दौरा किया .उन्होंने परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का आदेश दिया.

-भारत एक्सप्रेस

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

दीपावली पर संजीवनी की तरह सामने आया ‘एक हाथ सब साथ’, बांटी खुशियां

दिल्ली के कालकाजी मंदिर के निकट आयोजित इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के दल ने लगभग…

2 hours ago

मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन, 63 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

रोहित बल की रचनाओं ने भारतीय फैशन को नई दिशा दी, और उनके अनोखे डिजाइनों…

3 hours ago

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की नापाक हरकत, बडगाम में दो प्रवासी मजदूरों को मारी गोली

जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों से आतंकी हमले काफी बढ़ गए हैं. शुक्रवार (1 नवंबर)…

4 hours ago

आपको पता है दिवाली से पहले भारतीयों ने सिर्फ तीन महीनों में कितना सोना खरीदा? सुनकर उड़ जाएंगे होश…

सोने की खरीददारी में बढ़ोतरी की वजह वैश्विक स्तर पर तनाव में वृद्धि होना है.…

5 hours ago