देश

दिल्ली शराब नीति घोटाला: केजरीवाल के खिलाफ ईडी दाखिल करेगी कोर्ट में दस्तावेज

दिल्ली शराब नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कथित आरोपी व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने से संबंधित दस्तावेज ईडी कोर्ट में दाखिल करेगी. ईडी ने इसकी जानकारी राऊज एवेन्यु कोर्ट को दी है. कोर्ट 21 दिसंबर को इस मामले में अगली सुनवाई करेगा.

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने याचिका का निपटारा कर दिया था. मामले की सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश वकील ने कहा था कि सीबीआई के मामले में मुकदमा चलाने की मिली अनुमति ईडी के मामले में भी लागू होता है. जिसका केजरीवाल की ओर से पेश वकील मुदित जैन ने विरोध करते हुए कहा था कि सीबीआई के मामले में मुकदमा चलाने की मिली अनुमति ईडी के मामले में लागू नही होता है. उन्होंने कहा था कि ईडी हमे सेंशन से संबंधित दस्तावेज इसलिए नही दे रही है क्योंकि वह रिकॉर्ड पर नही है.

मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त ली गई मंजूरी

केजरीवाल ने याचिका दायर कर इस मामले में अपने खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर मुकदमा चलाने के लिए संबंधित ऑथोरिटी से ली गई अनुमति वाले दस्तावेजों की मांग की थी. अरविंद केजरीवाल ने अपनी याचिका में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की उस दलील का हवाला दिया था, जिसमें उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा था कि केजरीवाल के खिलाफ ईडी के मामले में पर्याप्त मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त मंजूरी ली गई थी.

इससे पहले अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश वकील मुदित जैन ने कहा था कि चार्जशीट के साथ प्रदान किए गए दस्तावेजों, दोनों पर भरोसा किया गया और अप्रकाशित, आवश्यक मंजूरी की कोई प्रति शामिल नही थी. बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट 21 नवंबर को प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर रखा है, जिसपर कोर्ट 20 दिसंबर को सुनवाई करने वाला है.

केजरीवाल का आरोप

केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा है कि ट्रायल कोर्ट के न्यायाधीश ने, सीआरपीसी की धारा 197 (1) के तहत पूर्व मंजूरी प्राप्त किए बिना, पीएमएलए की धारा 3 के तहत अपराध का संज्ञान लेने में गलती की. जो पीएमएलए की धारा 4 के तहत दंडनीय है. यह विशेष रूप से प्रासंगिक था, क्योंकि याचिकाकर्ता, अरविंद केजरीवाल, कथित अपराध के समय एक लोक सेवक (मुख्यमंत्री)थे.

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

म्यूचुअल फंड फोलियो ने दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड तोड़ा, 22.50 करोड़ के पार पहुंचे

दिसंबर 2024 में म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या रिकॉर्ड 22.50 करोड़ के पार पहुंच गई,…

11 mins ago

Mahakumbh Mega Conclave Live Updates: थोड़ी देर में शुरू होगा महाकुंभ पर मेगा कॉन्क्लेव

भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क प्रयागराज में आज ‘महाकुंभ: माहात्म्य पर महामंथन’ मेगा कॉन्क्लेव का आयोजन…

14 mins ago

सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, मजबूत नतीजों के बाद TCS का शेयर करीब 4 प्रतिशत चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को सपाट खुला, लेकिन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मजबूत तीसरी…

33 mins ago

असभ्य नेताओं के बिगड़े बोल पर लगे लगाम

नेताओं की असभ्य और अभद्र भाषा लोकतंत्र के मूल्यों को ठेस पहुंचाती है. जनता को…

47 mins ago

‘उनमें शिष्टाचार नहीं…’ जब कंगना रनौत ने प्रियंका को फिल्म ‘इमरजेंसी’ देखने के लिए किया इनवाइट, राहुल गांधी को लेकर कही ये बात

एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' फाइनली 17 जनवरी को सिनेमाघरों में…

1 hour ago

Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के बाद साउथ अफ्रीका से आई अफगानिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने की अपील

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने को लेकर दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड…

1 hour ago