दिल्ली नई शराब नीति के कथित घोटाले में ईडी की आप सांसद संजय सिंह पर की गई कार्रवाई के बाद ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की देश के चार राज्यों में छापेमारी चल रही है. जिसमें कई राजनीतिक दलों के नेताओं के आवासों और संस्थानों पर छापा पड़ा है. ईडी ने जहां एक तरफ नगर पालिका भर्ती घोटाला मामले में पश्चिं बंगाल सरकार में मंत्री रथिन घोष के आवास पर छापा डाला है तो वहीं आईटी की टीम ने चेन्नई में DMK सांसद के घर पर रेड डाली है.
इसके अलावा तेलंगाना में BRS और कर्नाटक के शिवमोगा में DCC बैंक के चेयरमैन के आवास पर भी आईटी की टीम जांच करने के लिए पहुंची है. पश्चिम बंगाल के मंत्री के आवास समेत 13 ठिकानों पर ईडी ने एक साथ छापा मारा है. मंत्री रथिन घोष के आवास पर ईडी की टीम मौजूद है और जांच-पड़ताल कर रही है. ये कार्रवाई नगर पालिका भर्ती घोटाले में कथित तौर पर शामिल होने को लेकर की गई है. रथिन घोष के कोलकाता स्थित आवास के अलावा अन्य 13 ठिकानों पर रेड पड़ी है. रथिन घोष मध्यमग्राम सीट से टीएमसी विधायक हैं.
तमिलनाडु में डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन के परिसरों पर IT की टीम तलाशी लेने पहुंची है. विभाग की तरफ से 40 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की जा रही है. जिसमें एकॉर्ड डिस्टिलर्स एंड ब्रूअर्स प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल है.
तेलंगाना में बीआरएस विधायक गोपीनाथ से जुड़े ठिकानों पर आईटी ने कार्रवाई की है. आईटी की कई टीमें कुकटपल्ली में गोपीनाथ के आवास, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही हैं. इसके अलावा ईडी ने DCC बैंक के चेयरमैन मंजूनाथ गौड़ा के शिवमोगा स्थित आवास पर रेड की है. मंजूनाथ अपेक्स बैंक के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
बता दें कि दिल्ली नई शराब नीति घोटाला मामले में ईडी ने बुधवार (4 अक्टूबर) को AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर छापमारी की थी. पूरे दिन चली रेड के बाद उन्हें देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसको लेकर आप कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था.
-भारत एक्सप्रेस
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…