मुकेश साहनी की फाइल फोटो और घटना स्थल पर मौजूद भीड़-फोटो सोशल मीडिया
Bihar News: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन साहनी की दरभंगा जिले के बिरौल अनुमंडल स्थित अफ़ज़ल्ला पंचायत के सुपौल बाजार स्थित उनके पैतृक घर में हत्या कर दी गई है. शव घर के अंदर क्षत-विक्षत हालत में मिला है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
दरभंगा के एसएसपी जगुन्नाथ रेड्डी ने घटना की पुष्टि की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, मृतक के शरीर पर जख्म के कई निशान देखने को मिले हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि चाकू से कई बार हमला किया गया है. फिलहाल हत्या कैसे और क्यों हुई, इसको लेकर अभी तक पुलिस की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
हत्या की पीछे रंजिश
जानकारी मिली है कि जीतन सहनी के अलावा घर में 2 से 3 नौकर और ड्राइवर रहते थे. फिलहाल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस के बड़े अधिकारी भी पहुंचे हैं. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सूत्रों की मानें तो, इस हत्याकांड की वजह आपसी रंजिश को बताया जा रहा है. बता दें कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी दो भाई और एक बहन हैं. मुकेश सहनी और उनके भाई संतोष सहनी बाहर रहते हैं तो वहीं उनकी बहन की शादी हो चुकी है और वह अपनी ससुराल मुंबई में रहती हैं. घटना के वक्त घर में जीतन सहनी अकेले ही थे.
बिरौल थाना अंतर्गत बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में दरभंगा पुलिस ने अपडेट जारी किया है। pic.twitter.com/2g13Bs2jwE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2024
घर पर नहीं थे मुकेश साहनी
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन के घटक दल वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी को अपने पिता की हत्या की जानकारी दूसरों से फोन के जरिए मिली है. वह मुंबई स्थित अपने कार्यस्थल पर थे. जब उनको इसकी सूचना दी गई. तो वहीं सूचना मिलने के साथ ही घटना से दुखी मुकेश सहनी मुंबई से दरभंगा के लिए निकल चुके हैं. तो वहीं वीआईपी के वरीय नेता देव ज्योति ने मीडिया को बताया कि कुछ देर पहले हम लोगों को जानकारी मिली है. घटना को लेकर कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे क्या हो गया है. हमारे नेता मुकेश सहनी काफी आहत हैं. वह मुंबई से दरभंगा के लिए निकल चुके हैं. दरभंगा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
पुलिस को इस वजह पर है शक
वारदात को लेकर डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है. माना जा रहा है कि मृतक जीतन सहनी अपने घर मे सो रहे थे इस दौरान चोरी की नीयत से घर में घुसे अपराधियों ने विरोध करने पर उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला करने के बाद हत्या कर दी.
-भारत एक्सप्रेस