देश

फ्लाइट्स को मिल रही धमकियों के बीच सरकार ने तैयार किया ऐसा सिस्टम, जो फर्जी कॉल को पहचान कर करेगा ब्लॉक

यात्री विमानों में बम की धमकियों के सिलसिले के बीच भारत सरकार ने कई कदम उठाए हैं. सरकार ने एक नया स्पैम-ट्रैकिंग सिस्टम भी तैयार किया है, जो भारतीय फोन नंबरों के रूप में आने वाली इनकमिंग इंटरनेशनल कॉल्स की पहचान कर उन्हें ब्लॉक कर सकता है.

इस सिस्टम को ‘इंटरनेशनल इनकमिंग स्पूफ्ड कॉल्स प्रिवेंशन सिस्टम’ नाम दिया गया है. केंद्रीय दूरसंचार एवं नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी. उन्‍होंने कहा- ‘अब लोग फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल से निजात पा सकेंगे.’

फेक कॉल के जरिए किए जा रहे साइबर अपराध

साइबर अपराधी ठगी के इस तरीके में इंटरनेशनल कॉल को भारत के स्थानीय नंबर (+91-xxxxxxxxx) से आने वाले कॉल के रूप में दर्शाते हैं. कॉलिंग लाइन आइडेंटिटी (सीएलआई) के तहत फोन नंबर का डिस्प्ले किया जाना आवश्यक है. साइबर अपराधी कॉलिंग लाइन आइडेंटिटी में हेर-फेर कर अपने फेक कॉल को भारत से आए कॉल के रूप में दिखाते हैं. जबकि, असल में साइबर अपराधी भारत के बाहर से कॉल कर रहे होते हैं.

अपराधी कॉल कर निकलवाते हैं व्यक्तिगत डेटा

साइबर अपराधी भारत के स्थानीय नंबर से कॉल कर जब किसी व्‍यक्ति का विश्वास जीत लेते हैं तो अपने मालवेयर से जुड़े उद्देश्यों को पूरा करने की कोशिश करते हैं. साइबर अपराधी विक्टिम के कॉल उठाए जाने के बाद किसी तरह से उनकी संवेदनशील और वित्तीय जानकारियों को पाने की कोशिश करते हैं. वे सरकारी अधिकारी, कानून प्रवर्तन अधिकारी या विक्टिम के परिवार का सदस्य बनकर पैसा या व्यक्तिगत डेटा निकलवाने की कोशिश करते हैं.

साइबर अपराधी विक्टिम को डराने के लिए कई बार उन पर किसी गैरकानूनी गतिविधी से जुड़े होने का इल्जाम लगाते हैं, जिसके बाद गिरफ्तारी के डर से विक्टिम, कॉलर को पैसे देने के दबाव में आ जाता है.

दूरसंचार विभाग उठा रहा कई तरह के कदम

फर्जी कॉल को लेकर सरकार का कहना है, “देश में साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी कॉल का इस्तेमाल फाइनेंशियल फ्रॉड, सरकारी अधिकारियों के रूप में दहशत फैलाने के लिए किया गया है. दूरसंचार विभाग/ट्राई अधिकारियों द्वारा मोबाइल नंबर बंद करने, फर्जी डिजिटल अरेस्ट, कूरियर में ड्रग्स/नशीले पदार्थ मिलने, पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने, सेक्स रैकेट में गिरफ्तारी आदि की धमकी देने वाले साइबर अपराध के मामले भी सामने आए हैं.” इनसे निपटने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.

ऐसा है सरकार का नया स्पैम-ट्रैकिंग सिस्टम

सरकार का नया स्पैम-ट्रैकिंग सिस्टम फर्जी नंबरों की पहचान कर ब्लॉक कर देता है, इससे पहले कि साइबर अपराधी विक्टिम तक पहुंच सके. सरकार के अनुसार, नए सिस्टम ने पिछले 24 घंटों में लगभग 1.35 करोड़ कॉल को स्पूफ कॉल के रूप में पहचाना और ब्लॉक किया है, जो आने वाली सभी इंटरनेशनल कॉल का कुल 90% है. इस सिस्टम के साथ भारतीय दूरसंचार उपभोक्ताओं को +91-xxxxxxx नंबरों के साथ इस तरह की फर्जी कॉल में कमी देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़िए: ‘आपकी बेटी सेक्‍स रैकेट में पकड़ी गई… 1 लाख Google Pay कर दो’, आगरा में साइबर जालसाजों ने ऐसे ले ली शिक्षिका की जान!


विमान धमकियों के मामले में X-मेटा से किए गए सवाल

विमानों को बम धमकियों के मामले में सरकार ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, मेटा और एयरलाइन कंपनियों के साथ वर्चुअल मीटिंग भी की. मीटिंग में सरकार ने X और मेटा से पूछा कि आपने इन खतरनाक अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए क्या किया? जो हालात हैं उनसे जाहिर होता है कि आप जुर्म को बढ़ावा दे रहे थे. सरकार ने इन दोनों कंपनियों से सहयोग करने को कहा है.

बीते 9 दिनों में 170 से ज्यादा विमानों को दी गई धमकियां

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 9 दिनों में देश के 170 से ज्यादा विमानों को धमकियां दी गई हैं. इन धमकियों के चलते एविएशन सेक्टर को करीब 600 करोड़ का नुकसान हो चुका है. लगातार धमकियों के चलते केंद्र सरकार ने 4 बड़े कदम उठाए हैं.

  • सरकार ने 16 अक्टूबर को फ्लाइट्स में एयर मार्शलों की संख्या दोगुनी करने का फैसला किया है.
  • 19 अक्‍टूबर को एयरलाइंस के CEOs के साथ मीटिंग की गई, इसमें झूठी धमकियों से निपटने को लेकर चर्चा की गई.
  • DGCA चीफ विक्रम देव दत्त को पद से हटाया गया.
  • चौथा- मुंबई पुलिस ने मुंबई और कोच्चि से फर्जी कॉल करने वाले 2 लोग अरेस्ट किए हैं.

– भारत एक्‍सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

Turkey Terror Attack: तुर्की में आतंकवादी हमला, 3 नागरिकों की मौत, 2 आतंकी भी मारे गए

Turkey Terror Attack तुर्की के अंकारा के निकट विमानन कंपनी TUSAS के मुख्यालय के बाहर…

30 mins ago

जगदंबिका पाल ने TMC सांसद कल्याण बनर्जी के हरकत को बताया अराजकतावादी, कहा- भगवान की कृपा से मैं बच गया

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक के दौरान तृणमूल कांग्रेस…

47 mins ago

Maharashtra Election 2024: MVA में सीट बंटवारे का ऐलान, उद्धव ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, जानें कांग्रेस और शरद गुट को कितनी सीटें मिलीं

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए MVA में शामिल शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी-शरद गुट में…

59 mins ago

Delhi News: छठ से पहले जहरीली हुई यमुना, नदी में दिख रहा सफेद झाग

Video: दिल्ली में यमुना नदी की सफाई को लेकर 25-30 साल से काम चल रहा…

1 hour ago

श्रमिकों पर घाटी छोड़ने का दबाव वाले महबूबा के बयान का J&K पुलिस ने किया खंडन, कहा- सुरक्षित वातावरण देने के लिए हम प्रतिबद्ध

महबूबा मुफ्ती ने गांदरबल में हुए हालिया हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने उपराज्यपाल…

1 hour ago