देश

Joshimath Sinking: जोशीमठ में मंदिर ढहने से लोगों में दशहत, 1976 से बज रहा खतरे का ‘अलार्म’ लेकिन एक्शन नहीं!

Joshimath Sinking: उत्तराखंड का ऐतिहासिक जोशीमठ शहर भू-धंसाव के चलते अस्तित्व बचाने की जंग लड़ रहा है. यहां दरारें इतनी बड़ी हो गई हैं जो किसी बड़ी अनहोनी की आहट दे रही हैं. जमीन पर पड़ी इन बड़ी-बड़ी दरारों में अगर बारिश का पानी भरा तो भीषण तबाही आ सकती है. जोशीमठ में भू-धंसाव अब विकराल हो चुका है. यहां कई घर गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं. जबकि, कई टूट भी चुके हैं. भू-धंसाव के कारण एक मंदिर भी ढह गया है. हालांकि, इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है.

भू-धंसाव के कारण खौफजदा और डरे हुए कई लोग अपने घर छोड़ चुके हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से लोगों को नगरपालिका भवन, गुरुद्वारे और स्कूल में शिफ्ट किया जा रहा है.  दूसरी तरफ, इस घटना पर दुनियाभर पर्यावरणविदों की नजरें हैं. लोगों के जेहन में एक ही सवाल है कि आखिर जोशीमठ में जमीन क्यों धंस रही है और इस स्थिति से बचने के लिए क्या उपाय किए जाने  चाहिए.

कई मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें

जोशीमठ के सुनील वार्ड, मनोहर बाग वार्ड, गांधी वार्ड के कई मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें आई हैं. साथ ही मारवाड़ी स्थित जेपी कंपनी की आवासीय कॉलोनी भी खतरे की जद में आ चुकी हैं. जेपी कंपनी की दीवार से पानी रिस रहा है. अगर थोड़ी सी भी बारिश हुई तो जमीन पर पड़ी बड़ी-बड़ी दरारों में पानी भरने से तबाही मच सकती है. ऐसे में स्थिति और भी भयानक हो सकती है. इसी बीच ज्योर्तिमठ के दीवारों में भी दरारें आ गई हैं. पूरे इलाके में आलम ये है कि कहीं भी किसी भी सड़क से अचानक पानी की धार फूट पड़ती है, जिसके कारण लोग बेहद डरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Joshimath: जोशीमठ में भू-धंसाव के कारण पर्यटकों में आई कमी, बंद हुआ औली रोपवे, सीएम धामी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

जोशीमठ में भू धंसाव को देखते हुए चमोली भू जिला प्रशासन एनटीपीसी की परियोजना, हेलंग मारवाड़ी बाईपास और जोशीमठ में चल रहे सभी प्रकार के निर्माण कार्यों पर अगले आदेशों तक रोक लगा चुका है. जबकि, गढ़वाल मंडल आयुक्त सुशील कुमार, आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा समेत विशेषज्ञ वैज्ञानिकों की टीम दरार प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कर रहे हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी शनिवार को जोशीमठ की स्थितियों का जायजा लेने जोशीमठ जाएंगे, जहां वे जोशीमठ की स्थितियों का निरीक्षण करेंगे.

1976 में मिश्रा आयोग की रिपोर्ट ने क्या कहा था

जोशीमठ में जो आज स्थिति पैदा हुई है वह अचानक नहीं हुई है. इसको लेकर करीब 47 साल पहले चेतावनी दी गई थी. मिश्रा आयोग की रिपोर्ट ने 1976 में कहा था कि जोशीमठ की जड़ पर छेड़खानी पूरे शहर को खतरे में डाल सकती है. उस दौरान आयोग द्वारा जोशीमठ का सर्वेक्षण करवाया गया था और बताया गया था कि जोशीमठ एक मोरेन में बसा हुआ है. इसे अति संवेदनशील माना गया था. आयोग की रिपोर्ट में कहा गया था कि चट्टानों और पत्थरों को न छेड़ा जाए. इसके साथ ही यहां होने वाले निर्माण के दायरे को भी सीमित रखने की सिफारिश की गई थी. लेकिन यह रिपोर्ट अमल में नहीं लाई जा सकी.

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

भारत ने दुनिया को दिखाई ताकत, जानें Global Fire Power Ranking में किस नंबर पर है

भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…

4 mins ago

दिल्ली क्राइम ब्रांच की AHTU और AGS टीमों ने 2 नाबालिग और 2 युवतियों को किया बरामद

अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…

19 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका को किया खारिज

दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…

22 mins ago

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो की कुर्सी खतरे में…

अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…

27 mins ago

दिल्ली हाई कोर्ट ने Saket Gokhale को मानहानि मामले में जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…

2 hours ago

उत्तराखंड जोशीमठ-नीती हाइवे पर बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू

यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…

2 hours ago