₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
Cancelled Train List: देश के कई राज्यों में छाए घने कोहरे से सड़क और रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन पर आज रोक लगाई है. रेलवे ने 320 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, जिसमें 280 ट्रेन पूरी तरह से और 40 ट्रेन आंशिक तौर पर रद्द की गई हैं. इसके साथ ही रेलवे ने 31 से अधिक ट्रेनों को रिशेड्यूल कर दिया है और 22 ट्रेनों के रूट में भी बंदलाव हुआ है. देश के अलग-अलग हिस्सों में ये सभी ट्रेन प्रभावित हो रही हैं. इसमें ज्यादातर ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेनें हैं.
यदि आपने भी रिजर्वेशन करवा लिया है तो कैंसिल ट्रेनों, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेन पर रिफंड वापस ले सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको टीडीआर देना होगा और साथ ही टिकट को भी कैंसिल करना होगा, जिसके कुछ दिनों बाद ही आपके खाते में रिफंड वापस भेज दिया जाएगा. वहीं कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से भी चल रही हैं, जिसपर आपको टिकट कैंसिल करके रिफंड मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- Amazon Layoff: मंदी की आंच भारत तक! ऐमजॉन इंडिया 1000 कर्मचारियों को करेगी नौकरी से बाहर
प्रमुख ट्रेनें कैंसिल की गई हैं उनमें 04999 दिल्ली जं.-शामली, 5000 शामली – दिल्ली जं., 04030 फरुखनगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला, 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 04042 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 04383 प्रयागराज संगम – जौनपुर जंक्शन, 04384 जौनपुर जंक्शन – प्रयागराज संगम, 04203 अयोध्या कैंट- लखनऊ, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम-चंडीगढ़, 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस चंडीगढ़- प्रयागराज संगम, 04203 अयोध्या कैंट- लखनऊ, 04204 लखनऊ – अयोध्या कैंट, 04964 पानीपत जंक्शन – नई दिल्ली, 05093 गोरखपुर- गोंडा जंक्शन, 12033 कानपुर सेंट्रल – नई दिल्ली, 12034 नई दिल्ली – कानपुर सेंट्रल, 12225 कैफियत एक्सप्रेस आजमगढ़- दिल्ली जं., 12241 सुपरफास्ट चंडीगढ़ – अमृतसर, 12242 सुपरफास्ट अमृतसर जंक्शन- चंडीगढ़, 12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस अमृतसर जंक्शन- कोलकाता टर्मिनल, 12572 हमसफ़र एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – गोरखपुर, 12583 डबल डैकर एसी लखनऊ- आनंद विहार टर्मिनल, 12584 डबल डेकर एसी आनंद विहार टर्मिनल- लखनऊ, 12873 झारखंड एक्सप्रेस हतिया – आनंद विहार टर्मिनल, 14004 एक्सप्रेस नई दिल्ली – मालदा टाउन, 4005 लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी – आनंद विहार टर्मिनल, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – सीतामढ़ी और 15621 एक्सप्रेस कामाख्या- आनंद विहार टर्मिनल हैं.
यदि आज आपको ट्रेन से यात्रा करना है तो आपको घर से स्टेशन जाने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस (Train Status) एक बार जरूर चेक कर लेना चाहिए. यात्री अपने ट्रेन का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. भारतीय रेलवे और IRCTC की वेबसाइट तथा NTES ऐप पर कैंसिल, रिशैड्यूल और रास्ता बदलकर चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी दी गई है. ट्रेन का स्टेटस चेक करने के लिए ये दो महत्वपूर्ण रेलवे वेबसाइट
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…
अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राजनीति में मर्यादा का मान रखा. चाहे पक्ष का हो…
आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…
श्याम बेनेगल को भारत सरकार द्वारा 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्म भूषण से…
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से शेष 35 आरोपियों को नोटिस जारी…
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक…