महादेव ऐप सट्टेबाजी घोटाला मामले में देश के टॉप ब्रांड डाबर के परिवार के सदस्यों मोहित बर्मन और गौरव बर्मन का नाम सामने आने के बाद ग्रुप (डाबर) की तरफ से इन आरोपों का खंडन किया गया है. कंपनी की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि मीडिया के जरिए प्राप्त हुई एफआईआर कॉपी में बर्मन के खिलाफ कुछ भी नहीं है.
कंपनी की तरफ से यह कहा गया है कि इस मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है. इसके अलावा मीडिया में आ रही SEBI द्वारा जांच किए जाने की रिपोर्ट्स भी अफवाह है. इस मामले में सेबी द्वारा कोई जांच नहीं की जा रही है.
डाबर की तरफ से बयान जारी कर मीडिया में आ रही तमाम रिपोर्ट्स को निराधार करार किया गया है. इसके पहले, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि करीब 20 हजार करोड़ के घोटाले में मुंबई पुलिस ने महादेव ऐप की सहायक कंपनी खिलाड़ी ऐप के प्रमोटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसमें उद्योगपति मोहित बर्मन और गौरव बर्मन सहित 31 आरोपियों को भी नामित किया गया है.
बता दें कि इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच में आरोपपत्र में 14 लोगों को नामित किया है, जिनमें कथित ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के साथ-साथ अन्य आरोपी विकास छापरिया, चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दम्मानी, सुनील दम्मानी, विशाल आहूजा और धीरज आहूजा शामिल हैं. इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर और हुमा कुरैशी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के 6 लोगों की जान…
पहली बार महाकुंभ के दौरान संगम की रेती पर लोगों को सूचना के अधिकार (आरटीआई)…
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जेएनसीएच, न्हावा शेवा के तत्कालीन प्रिवेंटिव अधिकारी और दो निजी…
फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…
क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…
भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…