देश

चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति का मामला SC पहुंचा, याचिका में मांग- सरकार को अपाॅइंटमेंट करने से रोका जाए

Appointment of Election Commissioners: हाल ही में लागू मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) अधिनियम-2023 के तहत केंद्र सरकार को नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है.

कांग्रेस नेता जया ठाकुर ने चुनाव आयुक्त के रूप में अरुण गोयल के अचानक इस्तीफे के बाद यह याचिका दायर की है, जिससे महत्वपूर्ण लोकसभा चुनाव से ठीक पहले तीन सदस्यीय चुनाव आयोग के सदस्यों की संख्या घटकर एक रह गई है.

जया ठाकुर की याचिका में शीर्ष अदालत से एक निर्देश की मांग की गई है, जिसमें केंद्र सरकार से सुप्रीम कोर्ट के पिछले फैसले में निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया है, जो यह निर्धारित करता है कि चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रधानमंत्री, भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) और विपक्ष के नेता की समिति द्वारा की जानी चाहिए.

ठाकुर ने कहा, ‘यह सुनिश्चित करने का हमारा प्रयास है कि इसके (चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति) लिए कुछ मानदंड स्थापित किए जाएंगे.’

अधिनियम पर सवाल

दिसंबर 2023 में संसद द्वारा पारित मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) अधिनियम में प्रभावी रूप से चयन समिति के तीन सदस्यों में से एक के रूप में सीजेआई के स्थान पर एक कैबिनेट मंत्री को नियुक्त करने का प्रावधान है, जिसे लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.

बीते जनवरी में जया ठाकुर ने इस अधिनियम की संवैधानिकता को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें कहा गया है कि कानून के प्रावधान स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के सिद्धांत का उल्लंघन हैं, क्योंकि यह भारत के चुनाव आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के लिए ‘स्वतंत्र तंत्र’ प्रदान नहीं करता है.

हालांकि, अदालत ने नए कानून पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं के एक बैच की जांच करने पर सहमति व्यक्त करते हुए केंद्र को नोटिस जारी किया था.

अरुण गोयल का अचानक इस्तीफा

बीते 9 मार्च को अरुण गोयल ने आगामी लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की अपेक्षित घोषणा से कुछ दिन पहले चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा दे दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के तहत किसी चुनाव आयुक्त द्वारा यह दूसरा इस्तीफा है. साल 2020 में अशोक लवासा ने एशियाई विकास बैंक में शामिल होने के लिए चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा दे दिया था.

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इस पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि क्या अरुण गोयल ने मुख्य चुनाव आयुक्त या नरेंद्र मोदी सरकार के साथ किसी मतभेद के कारण इस्तीफा दिया है.

चुनाव आयोग में दो पद खाली

चुनाव आयोग में इस समय दो आयुक्तों के पद खाली हैं. बीते फरवरी में अरूप चंद्र पांडे भी चुनाव आयुक्त के पद से रिटायर हो गए थे. ऐसे में चुनाव आयोग में एक ही आयुक्त हैं राजीव कुमार, जो कि मुख्य चुनाव आयुक्त भी हैं.

इस बीच खबर है कि 2 चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए पीएम मोदी की अध्यक्षता में 14 मार्च को उच्चस्तरीय कमेटी की बैठक होनी है. सूत्रों ने बताया कि 15 मार्च तक इन दो पदों को भरा जा सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली और एक केंद्रीय मंत्री तथा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की अध्यक्षता वाली एक उच्चस्तरीय चयन समिति की 14 मार्च को बैठक होने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः चुनावी बॉन्ड मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी SBI की अर्जी पर सुनवाई, जानें क्या है मामला

ये भी पढ़ेंः भाजपा-कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, कल TMC ने बंगाल में उतारे थे 42 उम्मीदवार

Rakesh Choudhary

राकेश चौधरी भारत एक्सप्रेस वेबसाइट में सीनियर कंटेट राइटर के पद कार्यरत हैं। पिछले 6 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मूलरूप से जोधपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। दिल्ली से पत्रकारिता और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में अमर उजाला डिजिटल (नोएडा) से की। इसके बाद समाचार प्लस, दैनिक जागरण, Inshorts मीडिया, News 24 और डीडी स्पोर्ट्स में भी अपनी सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया में रहने हुए पाॅलिटिकल बीट पर काम किया।

Recent Posts

महाकुम्भ में हो पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया-गुर्गों पर भी कार्रवाई तेज करें: CM योगी

CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…

5 hours ago

… तो ये है असली कारण जिसकी वजह से शमी नहीं खेल पाएंगे Border–Gavaskar Trophy

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…

5 hours ago

शेख हसीना का प्रत्यर्पण: जानिए भारत इससे कैसे कर सकता है इनकार!

बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…

7 hours ago

Mohan Bhagwat के बयान पर क्यों हुए नाराज संत?

Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…

7 hours ago

आतंकी लांडा और गैंगस्टर पवित्र बठिंडा के मुख्य सहयोगी को पंजाब आतंकवादी साजिश मामले में मुंबई से NIA ने किया गिरफ्तार

NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…

8 hours ago

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने 400 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…

8 hours ago