Bharat Express

भाजपा-कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, कल TMC ने बंगाल में उतारे थे 42 उम्मीदवार

BJP-Congress Central Election Committee meeting: भाजपा और कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज दिल्ली में हो सकती है. इससे पहले टीएमसी ने 10 मार्च को 42 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.

BJP-Congress Central Election Committee meeting

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज.

BJP-Congress Central Election Committee meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए आज भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एक-दो दिन में भाजपा की दूसरी सूची आ सकती है. इससे पहले पार्टी ने 2 मार्च को 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. पहली सूची में पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान जैसे दिग्गजों के नाम शामिल थे.

वहीं 8 मार्च को कांग्रेस ने भी अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. वहीं टीएमसी ने भी रविवार को 42 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था.

भाजपा की मीटिंग के बीच कांग्रेस की भी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक सोमवार शाम को दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में होगी. पार्टी सूत्रों की मानें तो बैठक शाम 6 बजे बुलाई गई है. इसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे. बैठक में सोनिया और राहुल गांधी के भी शामिल होने की उम्मीद है. सूत्रों की मानें तो बैठक में छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम, तेलंगाना समेत कई राज्यों की सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जा सकते हैं.

8 मार्च को कांग्रेस ने जारी पहली लिस्ट

बता दें कि कांग्रेस ने 8 मार्च को 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें 16 केरल से, 7 कर्नाटक से, 6 छत्तीसगढ के उम्मीदवार शामिल थे. 7 मार्च को हुई पहली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इन 39 उम्मीदवारों में से 15 सामान्य वर्ग से हैं और 24 एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग से हैं.

Also Read