राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई में एक छात्रा के साथ हुए यौन शोषण की घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच के लिए फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी गणनशेखरन नामक एक फूड वेंडर ने विश्वविद्यालय परिसर में घुसकर 19 वर्षीय छात्रा का यौन शोषण किया और उसके पुरुष मित्र के साथ मारपीट की. बताया जा रहा है कि आरोपी आदतन अपराधी है और उस पर पहले भी इस तरह के अपराध करने का आरोप है. इस मामले में एनसीडब्ल्यू ने तमिलनाडु के डीजीपी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी गठित की है. इस कमेटी में एनसीडब्ल्यू की सदस्य श्रीमती ममता कुमारी और महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी एवं एनएचआरसी के विशेष रैपोर्टियर श्री प्रवीण दीक्षित शामिल हैं.
यह कमेटी मामले की गहन जांच करेगी, घटना से जुड़े हालातों की समीक्षा करेगी, और इस मामले में अधिकारियों द्वारा उठाए गए कदमों का आकलन करेगी. कमेटी पीड़िता, उसके परिवार, दोस्तों, और संबंधित अधिकारियों व एनजीओ के साथ बातचीत करके सटीक जानकारी जुटाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय सुझाएगी. फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी 30 दिसंबर 2024 को चेन्नई का दौरा करने वाली है.
-भारत एक्सप्रेस
महाकुंभ नगर के सेक्टर 20 में तीन वैष्णव अखाड़ों की धर्म ध्वजा शनिवार को स्थापित…
शाह बानो केस 1985 में भारत में महिला अधिकारों और धर्मनिरपेक्षता पर गहरी बहस छेड़ने…
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 10,000 से अधिक…
अफगान और पाकिस्तानी सीमा बलों के बीच हुए भीषण संघर्ष में 19 पाक सैनिक और…
आज पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह जब सदा के लिए मौन हो गए हैं, उनका…
इंडिगो की इस्तांबुल जाने वाली फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण लगभग 100 यात्री मुंबई…