देश

‘आतंकवादी वोटों’ के कारण सांसद बने हैं राहुल और प्रियंका, नितेश राणे ने केरल को बताया ‘मिनी पाकिस्तान’

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे ने केरल को ‘मिनी पाकिस्तान’ कहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ‘आतंकवादी वोटों’ के कारण सांसद बने हैं. यह बयान उन्होंने पुणे जिले के पुरंदर में एक रैली के दौरान दिया.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, नितेश राणे ने मराठी भाषा में कहा, “केरल एक छोटा पाकिस्तान है. इसलिए राहुल गांधी और उनकी बहन वहां से चुनाव जीतते हैं. सभी आतंकवादी उन्हें वोट देते हैं. इन्हीं वोटों की वजह से वे सांसद बने हैं.”

सफाई में क्या कहा?

विवाद बढ़ने के बाद नितेश राणे ने अपने बयान पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि वह केरल में हिंदुओं के धर्म परिवर्तन और ‘लव जिहाद’ के मुद्दे को उठाना चाहते थे. राणे ने कहा, “केरल भारत का हिस्सा है. लेकिन वहां धर्म परिवर्तन के कारण हिंदुओं की आबादी घट रही है. ईसाई और मुस्लिम बनने के मामले बढ़ रहे हैं. लव जिहाद के केस भी बढ़ रहे हैं. मैंने सिर्फ तथ्यों को सामने रखा है. अगर केरल में ऐसी स्थिति बनी रही, तो हमें इस पर सोचना होगा.”

राहुल और प्रियंका गांधी को लेकर राणे ने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा कि वह वही बात कह रहे हैं, जो केरल बीजेपी भी कहती है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि कोई भी जांच कर सकता है कि वहां के लोग और संगठन किसे समर्थन देते हैं.

कांग्रेस ने किया पलटवार

राणे के बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. पार्टी ने बीजेपी से स्पष्टीकरण मांगा है. कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने कहा, “नितेश राणे ने केरल को छोटा पाकिस्तान कहकर देश की एकता पर सवाल उठाया है. वह विपक्ष के वोटर्स को आतंकवादी बता रहे हैं. क्या ऐसे व्यक्ति को मंत्री बने रहने का अधिकार है? मुख्यमंत्री और बीजेपी को इस पर जवाब देना चाहिए.”

राहुल गांधी ने 2019 में केरल के वायनाड से चुनाव जीता था. 2024 में वह रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों से सांसद चुने गए. बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी. उपचुनाव में प्रियंका गांधी ने वहां से जीत हासिल की.

-भारत एक्सप्रेस

Prashant Rai

Recent Posts

आप-दा और भ्रष्टाचार से लेकर केजरीवाल के शीशमहल तक, PM Modi ने AAP पर किए जमकर हमले

पीएम ने कहा, जब दिल्ली के लोग कोरोनो से जूझ रहे थे, जब दिल्ली के…

4 mins ago

मालदीव के विदेश मंत्री का भारत दौरा संपन्न: द्विपक्षीय संबंधों को नई मजबूती मिली

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद का भारत दौरा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें दोनों देशों…

32 mins ago

पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर ALH ध्रुव क्रैश, तीन अधिकारियों की मौत

गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव नियमित प्रशिक्षण…

45 mins ago

“कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा…”, रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर मचा सियासी कोहराम

कांग्रेस ने बिधूड़ी के बयान पर तीखा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि यह बयान…

1 hour ago

Jasprit Bumrah का असाधारण प्रदर्शन भी नहीं बचा सका Border-Gavaskar Trophy, क्या थे भारत की हार के कारण?

भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. अब भारतीय…

1 hour ago

अब्दुजमार्ह में संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान में 4 नक्सली ढेर, DRG हेड कांस्टेबल शहीद, हथियारों का जखीरा बरामद

छत्तीसगढ़ के अब्दुजमार्ह क्षेत्र में एक संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 4 नक्सलियों और…

2 hours ago