₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
Bihar politics: बिहार में जेडीयू के अंदर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है. जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) लगातार नीतीश कुमार और पार्टी पर हमला बोल रहे हैं. उन्होंने एक निजी चैनल से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा तो वहीं दूसरी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के अंदर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रह हैं. कुशवाहा ने आगे कहा कि जेडीयू नीतीश कुमार की पार्टी नहीं है. शरद यादव को धकिया कर पार्टी को हथिया लिया गया है.
कुशवाहा ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने तो यह बात कह दी थी कि संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद का कोई मतलब नहीं है, झुनझुना है. ललन सिंह ने यह बात कहकर कि ‘वह सिर्फ एमएलसी हैं’ उन्होंने इसे साबित कर दिया है. अब हर कोई देख रहा है कि मेरे साथ धोखा हुआ है या क्या हुआ है. सभी कार्यकर्ता ठगे गए हैं.
उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार के उस बयान का भी जवाब दिया जिसमें नीतीश ने कहा था कि कुशवाहा कई बार पार्टी के बाहर गए लेकिन हमने फिर भी उन्हें पार्टी में रखा. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार को अपना इतिहास देखना चाहिए. जिस पार्टी को आज वह खुद का बता रहे हैं यह उनकी है क्या? समता पार्टी बनी थी. जॉर्ज साहब ने आशीर्वाद के रूप में नीतीश कुमार को यह पार्टी सौंपी थी. जेडीयू शरद यादव की पार्टी है. उन्हीं को धकिया के हटा दिया गया. आज इस पार्टी को कह रहे हैं कि उनकी पार्टी है. वहीं उन्होंने यहा भी बताया कि आजकल लोग यह भी कह रहे हैं कि इस बार के विधानसभा सत्र के बाद नीतीश कुमार की दोस्ती बीजेपी के साथ होने वाली है.
Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक मेला में पिछले वर्षों की तुलना में लगभग 30…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशा मुक्त भारत के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते…
हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…
मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…
भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…
उत्तर प्रदेश सरकार ड्यूटी से लगातार गायब रहने वाले चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किए…