तेलंगाना से दीपावली सेलिब्रेशन के दौरान एक चौकाने वाली घटना सामने आई है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कुछ लड़के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाते नजर आ रहे हैं. वे बापू के मुंह में पटाखे रखकर उन्हें जला रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों की पहचान की है.
जांच में पता चला है कि पटाखा फोड़ने वाले लड़के नाबालिग हैं. यह घटना हैदराबाद के सिकंदराबाद इलाके की है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कानूनी सलाह भी ले रही है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह कृत्य सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के उद्देश्य से किया गया था.
मामला तब सामने आया जब कुछ लोगों ने वीडियो को हैदराबाद सीपी को टैग कर इन युवकों के खिलाफ के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. पुलिस ने मामला दर्ज कर स्नैपचैट (Snapchat) पर मौजूद वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है. बोइनपल्ली इंस्पेक्टर लक्ष्मीनारायण रेड्डी ने खुलासा किया कि चार नाबालिग लड़कों की पहचान आरोपी के रूप में की गई है और उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.
खबर लिखे जाने इस घटना की वीडियो पर 100.2 हजार व्यू मिल चुके थे. जिसको लेकर लोग कमेंट में इस कृत्य का विरोध कर रहे हैं. कमेंट में एक यूजर ने लिखा कि “इस मामले को गंभीरता से लें और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी इस व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई करें.” एक अन्य यूजर ने लिखा कि “ऐसी हरकतें बर्दाश्त से बाहर हैं और इनके लिए तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। यह समाज के तौर पर हमारी छवि को खराब करता है. आइए हम इन मूर्खतापूर्ण हरकतों को रोकें और जहां सम्मान मिलना चाहिए, वहां सम्मान दिखाएं.”
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाईकोर्ट ने असद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली एआईएमआईएम को राहत देते हुए उसकी निवार्चन…
PM Modi Pays Tribute to Gandhi Ji: प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की दो दिवसीय यात्रा…
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) एवं दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को निर्देश दिया…
आतंकवाद-वित्तपोषण से संबंधित मुकदमे का सामना कर रहे जम्मू कश्मीर से लोकसभा सदस्य इंजीनियर रशीद…
पीएम मोदी ने गुयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया, जो उनके वैश्विक…
घरेलू और ए-स्तरीय क्रिकेट में अपने निरंतर प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले 24 वर्षीय खिलाड़ी…