पीएम मोदी ने दी महावीर जयंती की शुभकामनाएं.
Mahavir Jayanti: जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर की 2623वीं जयंती आज धूमधाम से मनाई जा रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैन समुदाय को महावीर जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को महावीर जयंती की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “हम सभी भगवान महावीर को नमन करते हैं, जिन्होंने हमेशा अहिंसा, सत्य और करुणा पर जोर दिया. उनके आदर्श दुनिया भर के अनगिनत लोगों को ताकत देते हैं. उनकी शिक्षाओं को जैन समुदाय ने खूबसूरती से संरक्षित और प्रचारित किया है. भगवान महावीर से प्रेरित होकर, उन्होंने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल की और समाज के कल्याण में योगदान दिया. हमारी सरकार हमेशा भगवान महावीर के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए काम करेगी. पिछले साल, हमने प्राकृत को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया, जिसकी बहुत सराहना हुई.”
जैन धर्म में सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहारों में से एक महावीर जयंती जैन कैलेंडर के अनुसार चैत्र महीने में शुक्ल पक्ष की 13वीं तिथि को मनाई जाती है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, महावीर का जन्म 599 ईसा पूर्व में कुंडलग्राम में हुआ था, जो वर्तमान में बिहार के पटना के पास है.
उन्होंने अपना जीवन आध्यात्मिक जागृति, आत्म-अनुशासन और मुख्य जैन सिद्धांतों- अहिंसा (अहिंसा), सत्य (सत्य), और अपरिग्रह (अपरिग्रह) के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित किया. उन्होंने 527 ईसा पूर्व में 72 वर्ष की आयु में मोक्ष (मुक्ति) प्राप्त की.
-भारत एक्सप्रेस
Bilawal Bhutto ने कहा कि पाकिस्तान की जनता बहादुर है और किसी भी साजिश का…
संस्कृत में छपा एक अनोखा शादी का कार्ड वायरल हो गया है, जिसकी आखिरी लाइन…
Garlic: लहसुन में मौजूद एलिसिन कैंसर से लड़ने, इम्यूनिटी बढ़ाने और पाचन सुधारने में मदद…
हमले के बाद कार्रवाई के तहत अब तक लश्कर के पांच आतंकियों के घरों को…
काजोल ने दुर्गा पूजा 2024 के दौरान इशिता दत्ता के बेटे वायु के साथ खेलते…
रोजगार मेला केंद्र सरकार की उस पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समयबद्ध और पारदर्शी…