Bharat Express

Mahavir Jayanti: : पीएम मोदी ने देशवासियों को दी महावीर जयंती की शुभकामनाएं, बोले- उनके आदर्श दुनिया भर के अनगिनत लोगों को ताकत देते हैं

Mahavir Jayanti: जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर की 2623वीं जयंती आज धूमधाम से मनाई जा रही है.

Mahavir jayanti

पीएम मोदी ने दी महावीर जयंती की शुभकामनाएं.

Mahavir Jayanti: जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर की 2623वीं जयंती आज धूमधाम से मनाई जा रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैन समुदाय को महावीर जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी.

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को महावीर जयंती की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “हम सभी भगवान महावीर को नमन करते हैं, जिन्होंने हमेशा अहिंसा, सत्य और करुणा पर जोर दिया. उनके आदर्श दुनिया भर के अनगिनत लोगों को ताकत देते हैं. उनकी शिक्षाओं को जैन समुदाय ने खूबसूरती से संरक्षित और प्रचारित किया है. भगवान महावीर से प्रेरित होकर, उन्होंने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल की और समाज के कल्याण में योगदान दिया. हमारी सरकार हमेशा भगवान महावीर के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए काम करेगी. पिछले साल, हमने प्राकृत को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया, जिसकी बहुत सराहना हुई.”

599 ईसा पूर्व हुआ था महावीर का जन्म

जैन धर्म में सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहारों में से एक महावीर जयंती जैन कैलेंडर के अनुसार चैत्र महीने में शुक्ल पक्ष की 13वीं तिथि को मनाई जाती है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, महावीर का जन्म 599 ईसा पूर्व में कुंडलग्राम में हुआ था, जो वर्तमान में बिहार के पटना के पास है.

यह भी पढ़ें- 11 अप्रैल को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, काशी को देंगे करोड़ों की सौगात, विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

उन्होंने अपना जीवन आध्यात्मिक जागृति, आत्म-अनुशासन और मुख्य जैन सिद्धांतों- अहिंसा (अहिंसा), सत्य (सत्य), और अपरिग्रह (अपरिग्रह) के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित किया. उन्होंने 527 ईसा पूर्व में 72 वर्ष की आयु में मोक्ष (मुक्ति) प्राप्त की.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read