UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले अपनी आखिरी सांसें ले रहा इंडिया गठबंधन को लगातार झटके पर झटके मिल रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. माना जा रहा है कि चुनाव से पहले दलबदल के दौर में कांग्रेस को और भी नुकसान उठाना पड़ सकता है. तो इसी बीच प्रमोद कृष्णम की नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि, इससे कांग्रेस की और चिंता बढ़ गई है.
तो वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम पीएम मोदी से खासे प्रभावित दिख रहे हैं. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि ‘मैं पीएम मोदी से पहली बार मिला. मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि पीएम पर किसी दैवीय शक्ति का आशीर्वाद जरूर है.” इसी के साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, “मुलाकात के बाद मुझे जो महसूस हुआ उसे, मैं कह सकता हूं कि वह दैवीय शक्ति का प्रतीक है. मैं उन भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता. इसे शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता है.”
बता दें कि इससे पहले राम मंदिर को लेकर भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस को सलाह दी थी और कहा था कि सनातन का विरोध न करें. तो इसी के साथ ये भी कहा था कि, मेरी पहचान सनातन के सेवक के रूप में है. मैं भारत के साथ हूं, सनातन के साथ हूं. सनातन वह धर्म है जो सत्य है और शाश्वत है.
ये भी पढ़ें- लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलेगा, पीएम मोदी ने किया ऐलान, बोले- मेरे लिए भावुक क्षण
वहीं प्रमोद कृष्णम की पीएम मोदी के साथ मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. चर्चा है कि हो सकता है आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि, बीते दिनों कृष्णम ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें एक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था. उसके बाद से ही यूपी की राजनीति में अटकलें तेज हो गई हैं. इसी के साथ ये भी कहा जा रहा है कि, अगर आचार्य भाजपा में शामिल होते हैं तो कांग्रेस को तगड़ा झटका लग सकता है.
-भारत एक्सप्रेस
Kartik Purnima 2024 Donts: इस साल कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को है. ऐसे में आइए…
Sade Sati and Dhaiya 2025: साल 2025 में जब शनि देव कुंभ राशि से निकलकर…
ईडी का आरोप है कि अमानतुल्लाह खान ने अपने पद का दुरुपयोग करके वक़्फ बोर्ड…
तिलक का यह टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक था, जो उन्होंने अपने 19वें मैच में…
सैंटिगो मार्टिन करीब 1368 करोड़ के चुनावी इलेक्ट्रॉल बॉन्ड खरीदने की वजह से चर्चा में…
Surya Gochar 2024: सूर्य देव वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ऐसे में…