देश

किसानों के प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले शुभकरण सिंह की मौत का मामला अदालत में, जानें कब होगी सुनवाई

Shubhkaran Singh death news: 22 वर्षीय किसान शुभकरण सिंह की पुलिस से झड़प में हुई मौत की जांच हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज से करवाने के पंजाब—हरियाणा हाइकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान वकील द्वारा कोर्ट को बताया गया कि हाईकोर्ट इस मामले में मई में सुनवाई करेगा। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 12 जुलाई तक के लिए टाल दिया है।

दरअसल, हाईकोर्ट में जांच करने वाली समिति में 6 माह का समय मांगा है, जिस पर हाईकोर्ट में मई में सुनवाई होनी है। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने हाइकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि रिटायर्ड हाइकोर्ट के जज की अध्यक्षता में जो कमेटी बनी है उसमें हरियाणा और पंजाब दोनों के ADGP रैंक के अधिकारी की शामिल है, जिससे लोगों का कानून व्यवस्था पर विश्वास मजबूत होगा।

झड़प के दौरान 12 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। मामले में पंजाब सरकार पहले ही शून्य प्राथमिकी में हत्या का मामला दर्ज कर चुकी है। बता दें कि पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर एक युवा किसान की मौत हो गई थी। मरने वाले की पहचान शुभकरण सिंह के रूप में हुई थी। 22 साल का शुभकरण बठिंडा में रायपुरा इलाके के बल्लो गांव का रहने वाला था। उसके सिर के पिछले हिस्से में गोली लगने जैसा निशान मिला था।

शुभकरण सिंह बठिंडा के बल्लो गांव में रहने वाले चरणजीत सिंह का बेटा था। वह अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था। गौरतलब है कि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के वास्ते संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (KMMA) ने ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन का आहवान किया था।

— भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

अब तक नहीं आया Tax Refund तो तुरंत करें ये काम, वरना भरना पड़ सकता है जुर्माना

अगर आपका टैक्स टोटल देनदारी से ज्यादा कटा है तो आप इनकम टैक्स स्लैब के…

45 mins ago

मुरथल हत्याकांड का गुनहगार “गोली” मुठभेड़ में हुआ ढेर, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जवाबी कार्रवाई में दिया अंजाम

गैंगस्टर अजय सिंगरोहा उर्फ 'गोली' मुरथल के गुलशन ढाबे के बाहर की गई नृशंस हत्या…

57 mins ago

अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकते हैं ये भारतीय, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्यों ने बताया कब तक होगा संभव

President in America: भारतीय अमेरिकी सांसद रो खन्ना के अमेरिका के राष्ट्रपदि पद पर चुनाव…

2 hours ago