देश

Bharat Nyay Yatra: 14 जनवरी से ‘भारत न्याय यात्रा’ शुरू करेंगे राहुल गांधी, मणिपुर से मुंबई होगा रूट

Rahul Gandhi Bharat Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए देश के उत्तरपूर्वी और पश्चिमी हिस्सों को जोड़ने वाली यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हैं. राहुल गांधी 14 जनवरी से अपनी ‘भारत न्याय यात्रा’ शुरू करेंगे, जो मणिपुर से मुंबई तक 6,200 किलोमीटर की यात्रा होगी. चुनाव से पहले 20 मार्च को समाप्त होने वाली इस यात्रा को पिछले साल उनकी उत्तर-दक्षिण ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का दूसरा चरण कहा जा रहा है.

14 राज्यों और 85 जिलों को कवर करेंगे राहुल गांधी

हालांकि, बीजेपी ने कांग्रेस की इस यात्रा पर चुटकी ली और कहा कि लोगों ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के विचार को खारिज कर दिया है. राहुल गांधी ‘भारत न्याय यात्रा’ के दौरान 14 राज्यों और 85 जिलों को कवर करेंगे, जिसे इंफाल में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे हरी झंडी दिखाएंगे.

कांग्रेस नेता इस यात्रा के दौरान जिन राज्यों को कवर करेंगे उनमें मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल होंगे. इसमें बस यात्रा के साथ-साथ पदयात्रा भी शामिल होगी. कांग्रेस ने कहा कि ‘भारत न्याय यात्रा’ देश के लोगों के लिए आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए होगी.

यह भी पढ़ें: S jaishankar Visit Russia: “रूस के लोगों को भारत के बारे पता नहीं…” मॉस्को में भारतीयों से बोले एस जयशंकर

मणिपुर से यात्रा शुरू करने की क्या है वजह?

हिंसा प्रभावित मणिपुर को यात्रा की शुरुआत के लिए चुनने पर कांग्रेस ने कहा कि पार्टी लोगों के घावों पर मरहम लगाने की प्रक्रिया शुरू करना चाहती है. वहीं बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नारे गढ़कर लोगों को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता.

बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, “भारत के लोगों ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के विचार को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया था क्योंकि राहुल गांधी और कांग्रेस इन दृष्टिकोणों में दोहरापन नहीं रख सकते. उन्हें लगता है कि कुछ नारे गढ़कर भारत के लोगों को मूर्ख बनाया जा सकता है.” उन्होंने कहा, ”असली न्याय” 2014 से पीएम मोदी की सरकार में दिया जा रहा है.”

पहले ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कर चुके हैं राहुल गांधी

बता दें कि राहुल गांधी ने पिछले साल सितंबर में कन्याकुमारी से अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू की थी. पांच महीने का पदयात्रा जिसमें हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विपक्षी नेताओं की भागीदारी देखी गई थी. यह यात्रा जनवरी में श्रीनगर में समाप्त हुई. कांग्रेस नेताओं ने कर्नाटक और तेलंगाना में पार्टी के चुनावी प्रदर्शन के लिए व्यापक रूप से भारत जोड़ो यात्रा को श्रेय दिया था. इस साल हुए चुनाव में कांग्रेस ने कर्नाटक में बीजेपी और तेलंगाना में बीआरएस से सत्ता छीन ली थी.

-भारत एक्सप्रेस

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

6 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

6 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

6 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

8 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

9 hours ago