Rahul Gandhi on ED Raid Claims: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट लिखकर सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में दावा करते हुए लिखा कि 29 जुलाई को संसद में दिए गए ‘चक्रव्यूह’ भाषण के बाद ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) उनके घर छापेमारी की प्लानिंग कर रही है. राहुल गांधी ने अपने ‘एक्स’ पोस्ट में आगे लिखा कि वह बांहें खोलकर ईडी के अधिकारियों का इंतजार रह रहे हैं. इसके अलावा राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि ईडी (ED) के अंदरूनी सूत्रों ने उन्हें छापेमारी की जानकारी दी है.
बता दें कि राहुल गांधी ने ईडी की रेड को लेकर गुरुवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा- “जाहिर है, 2 में से एक को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा. ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया कि मेरे घर छापेमारी की तैयारी चल रही है. मैं ईडी का खुली बांहों से इंतजार कर रहा हूं. मैं उन्हें (ईडी के अधिकारियों को) चाय और बिस्कुट खिलाऊंगा.” जानकारी रहे कि राहुल गांधी ने अपने एक्स पोस्ट में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी को भी टैग किया है.
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीते 29 जुलाई को को लोकसभा में बजट पर बोलते-बोलते प्रधानमंत्री पर भी जुबानी हमला बोला था. तब उन्होंने कहा था कि देश के नौजवान, किसान और मजदूर डरे हुए हैं. राहुल गांधी ने कमल के निशाल को हर जगह दिखाने के लिए पीए मोदी की आलोचना भी की थी. साथ ही यह भी दावा किया था कि 21वीं सदी में नया चक्रव्यूह रचा गया है.
राहुल गांधी ने संसद में कहा था “कुरुक्षेत्र में हजारों साल पहले छह लोगों ने अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर मारा था. आज भी केंद्र सरकार में चक्रव्यूह के भीतर छह लोग हैं. आज भी छह लोग भारत को कंट्रोल कर रहे हैं. ये लोग हैं- नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी.”
-भारत एक्सप्रेस
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…