Rajya Sabha Election 2024 Kumar Vishwas: यूपी समेत 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होंगे. वहीं यूपी में भी राज्यसभा की 10 सीटें हैं. जहां चुनाव होने हैं. जहां की 7 सीटों पर भाजपा की जीत तय मानी जा रही है. इसके लिए भाजपा ने 35 नामों का पैनल तैयार किया है. जिसमें सुधांशु त्रिवेदी के अलावा कुमार विश्वास का नाम भी चर्चा में हैं.
राज्यसभा चुनाव को लेकर सोमवार को सीएम योगी के आवास में एक बैठक हुई. बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र चैधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह शामिल हुए. जिसमें संभावित उम्मीदवारों को लेकर बैठक हुई. माना जा रहा है कि भाजपा ने 7 सीटों के लिए 35 प्रत्याशियों का पैनल तैयार किया है. ऐसे में चर्चा है कि इस लिस्ट में कुमार विश्वास का नाम भी शामिल है. हालांकि इसको लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ेंः अरुणाचल प्रदेश के CM पेंमा खांडू ने किए रामलला के दर्शन, कैबिनेट के कई सहयोगी रहे मौजूद
हालांकि एक चर्चा यह भी है कि भाजपा कुमार विश्वास को गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव लड़वा सकती है. बता दें कि यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. जिसमें 7 सीटें बीजेपी के खाते में तो 2 सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में जा सकती है. वहीं एक सीट को लेकर दोनों पार्टियों में टक्कर है. ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा अपना 8वां उम्मीदवार उतार सकती है.
जानकारी के अनुसार सीएम आवास पर हुई बैठक में सभी 35 नामों पर सीएम समेत सभी सदस्यों ने सहमति जताई. अब इसके बाद सभी 35 नाम केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजे जाएंगे. जिसके बाद भाजपा की केंद्रीय इकाई नामों को लेकर अंतिम फैसला करेगी.
यह भी पढ़ेंः PM मोदी ने गोवा में ONGC सी सर्वाइवल सेंटर का किया उद्घाटन, बोले- यहां आए लोग यादें लेकर जाएंगे
पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…
उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…
Income Tax Return: अगर आप इस साल किसी कारण से अपना टैक्स रिटर्न फाइल नहीं…
आज हम आपको एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने…
प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…
महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…