ओएनजीसी समिट को संबोधित करते पीएम मोदी.
PM Modi in Goa India Energy Week 2024: पीएम नरेंद्र मोदी आज 6 फरवरी गोवा के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने ऑयल एंड नेचुरल गैस काॅपोर्रेशन के सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन किया. इस सेंटर के उद्घाटन से समुद्री रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. तथा हर साल 10 से 15 हजार लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके साथ ही पीएम गोवा में एनर्जी वीक का भी उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम विश्व की लीडिंग तेल-गैस कंपनियों के साथ चर्चा करेंगे.
सर्वाइवल सेंटर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि भारत ऊर्जा सप्ताह का यह आयोजन गोवा में हो रहा है जो हमेशा ऊर्जा से भरा रहता है. गोवा अपने आतिथ्य सत्कार के लिए जाना जाता है. दुनिया भर से यहां आने वाले पर्यटक यहां की खूबसूरती और संस्कृति से प्रभावित होते हैं. गोवा एक ऐसा राज्य है जो विकास के नए प्रतिमान छू रहा है, इसलिए आज जब हम पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और टिकाऊ भविष्य के बारे में बात करने के लिए एक साथ आए हैं, तो गोवा इसके लिए एक आदर्श स्थान है. इस समिट में आने वाले सभी विदेशी मेहमान अपने साथ गोवा की जीवन भर की यादें लेकर जाएंगे.
IMF की भविष्यवाणी हम इसी गति से आगे बढ़ेंगे- PM मोदी
PM मोदी ने कहा कि भारत ऊर्जा सप्ताह का यह आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण समय में हो रहा है. इस वित्तीय वर्ष के पहले छह महीनों में भारत की जीडीपी दर एक बार फिर 7.5% बढ़ गई है. यह दर वैश्विक वृद्धि को लेकर लगाए गए अनुमान से कहीं अधिक है. भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और हाल ही में IMF ने भी भविष्यवाणी की है कि हम इसी गति से आगे बढ़ेंगे.
#WATCH | India Energy Week 2024 in Goa: PM Modi says "This event of India Energy Week is being organized in a very important period. In the first six months of this financial year, India's GDP rate has once again increased by 7.5%. This rate is much higher than what has been… pic.twitter.com/nHMB7Qey7I
— ANI (@ANI) February 6, 2024
इसके बाद पौने तीन बजे विकसित गोवा कार्यक्रम 2047 में भी शामिल होंगे. यहां इस दौरान वे 1330 करोड़ रुपए से ज्यादा परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा रोजगार मेले में विभिन्न विभागों में नई सरकारी भर्तियों के नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे. वहीं पीएम एनआईटी गोवा के स्थायी परिसर का उद्घाटन करेंगे.
जानें क्या है इंडिया एनर्जी वीक
इंडिया एनर्जी वीक 2024 उर्जा आवश्यकताओं में भारत को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास है. इसके तहत स्टार्टअप को प्रोत्साहन देकर उन्हें एनर्जी वेल्यू चेन में लाना है. यह कार्यक्रम 6 से 9 फरवरी तक चलेगा. इस कार्यक्रम 17 देशों के उर्जा मंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा इसमें 35 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे. इसके अलावा 900 से ज्यादा लोग सामानों की प्रदर्शनी लगाएंगे. इस कार्यक्रम में कनाडा, नीदरलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका में पैवेलियन बनाए गए हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.