देश

Rampur: आजम खां का रसूख खत्‍म करने की कवायद जारी, अब उनके स्कूल को कर दिया सील, सपा कार्यालय भी कब्जे में लिया गया

Rampur News: उत्‍तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के काले कारनामों के लिए उन्‍हें उचित दंड दिलाने का वादा कर चुकी यूपी सरकार लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. अब रामपुर में उनके स्कूल को सील कर दिया गया है और सपा दफ्तर को भी नियत्रंण में ले लिया गया है. पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने कल दिनभर आजम खां के खिलाफ कार्रवाई को जारी रखा.

संवाददाता ने बताया कि रामपुर प्रशासन ने कुल 41181 वर्ग फीट जमीन को कब्जा मुक्त कराया है. रामपुर पब्लिक स्कूल (आरपीएस) गर्ल्स विंग और सपा कार्यालय (दारुल आवाम) को नियंत्रण के लेने के बाद अब आजम से जुड़े अन्‍य मामलों में भी कार्रवाई जारी रह सकती है. बीते रोज जब प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वहां आजम समर्थकों ने उनका विरोध किया. इस दौरान वहां तीखी नोकझोंक भी हुई, लेकिन तमाम विरोध के बाद भी प्रशासन ने तालाबंदी की कार्रवाई कर दी.

बता दें कि इन दिनों फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान अपनी पत्नी और बेटे सहित जेल में हैं. तो दूसरी ओर शासन स्तर पर लगातार सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई जारी है. हालांकि इस बीच आजम खान पर की जाने वाली कार्रवाई को लेकर यूपी में सियासत भी जमकर हो रही है. गौरतलब है कि सपा शासन में जौहर ट्रस्ट को 30 साल की लीज पर आवंटित शिक्षा विभाग की 41181 वर्ग फीट जमीन को वापस लेने के लिए यूपी सरकार ने फैसला किया था. इसी के तहत शासन से आदेश मिलने के बाद डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने जमीन खाली कराने के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति का गठन किया था और इसी के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) मुन्ने अली ने 2 नवम्बर को जौहर ट्रस्ट के प्रबंधक को नोटिस भी जारी किया. इसी के साथ जमीन खाली करने के लिए सात दिन का समय भी दिया था. मालूम हो कि इसी जमीन पर आजम खां का स्कूल और सपा कार्यालय दोनों ही स्थित है.

ये भी पढ़ें- Diwali-2023: बिना सीएम योगी के यह गांव नहीं मनाता है दीवाली, हर हाल में पहुंचते हैं मुख्यमंत्री, जानें क्या है वजह?

गुरुवार को पूरी हो गई थी नोटिस की अवधि

बता दें कि गुरुवार को नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद ही शुक्रवार को जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी ने ये बड़ी कार्रवाई की. कमेटी में एडीएम प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य, एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली और एएसपी डा. संसार सिंह शामिल हैं. ये सभी शुक्रवार को फोर्स व राजस्व कर्मियों के साथ सुबह दस बजे मौके पर पहुंचे और सबसे पहले रामपुर पब्लिक स्कूल पर कब्जा लेने की कार्रवाई शुरू की जो कि दोपहर तीन बजे तक चली और फिर प्रशासन ने स्कूल के मुख्य गेटों पर अपना ताला डाल दिया.

 

सपाईयों ने किया विरोध

स्कूल में ताला डालने के बाद टीम इसी स्कूल के बराबर में स्थित सपा कार्यालय में कार्रवाई करने पहुंची तो सपाईयों ने विरोध कर दिया, लेकिन तमाम विवाद के बाद भी टीम ने यहां पर मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और कब्जा कर लिया. ये कार्रवाई शाम करीब पांच बजे तक पूरी हो सकी.

 

जानें क्या है मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, सपा नेता आजम खां के जौहर ट्रस्ट को सपा शासन काल में शिक्षा विभाग की 41181 वर्ग फीट जमीन 30 साल की लीज पर दी गई थी. लीज की शर्त को अगर मानें तो यहां पर जौहर यूनिवर्सिटी के लिए कार्यालय बनाया जाना था, लेकिन लीज में दी गई शर्तों का उल्लंघन किया गया और यहां रामपुर पब्लिक स्कूल शुरू कर दिया गया और फिर यहीं पर सपा कार्यालय बनाकर राजनीति का अड्डा बना दिया गया. यूपी से सपा सरकार जाने के बाद इस मुद्दे को भाजपा के शहर विधायक आकाश सक्सेना ने जोर-शोर से उठाया और इस मामले में शासन से शिकायत की. इसके बाद छानबीन की गई तो शर्तों का उल्लंघन पाया गया. इस सम्बंध में डीएम ने शासन को भेजी अपनी रिपोर्ट में लीज के शर्तों के उल्लंघन की बात कही और फिर शासन ने जमीन को वापस लेने का निर्णय किया.

अब जमीन होगी शिक्षा विभाग के अधीन

मु्ख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल ने मीडिया को जानकारी दी कि, नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद शुक्रवार को शिक्षा विभाग की जमीन को सरकारी कब्जे में ले लिया गया है. अब यह जमीन शिक्षा विभाग के अधीन होगी.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

4 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

5 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

5 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

7 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

8 hours ago