देश

अयोध्या में पहली बार एक मंच पर शैव, शाक्त और वैष्णव समेत 127 संप्रदाय और 13 अखाड़े, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में होंगे शामिल

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारी तेज गति से आगे बढ़ रही है तो वहीं इस मौके पर चार हजार से अधिक संत, महंत, श्रीमहंत और महामंडलेश्वर को शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है. बता दें कि शायद पहली बार ऐसा होगा कि, सरयू के साथ ही पूरी अयोध्या शैव, शाक्त और वैष्णव के महामिलन का साक्षी बने. माना जा रहा है कि, महाकुंभ और श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद अयोध्या में यह पहला अवसर लोगों को देखने को मिलेगा, जब 127 संप्रदाय और 13 अखाड़े (सात संन्यासी, तीन वैरागी और तीन सिख अखाड़े) एक मंच पर मौजूद होंगे और साथ ही रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का अद्भुत दर्शन हो रहा होगा.

पहली बार एक साथ इतने संप्रदाय

मिली जानकारी के मुताबिक, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में पूरब, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण भारत के सभी मठ-मंदिरों के साधु-संतों को शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है. तो वहीं साधु-संतों के ठहरने के लिए छोटी छावनी सहित तीन क्षेत्रों में कमरों को तैयार कराया जा रहा है और उनकी सभी सुविधाओं को ध्यान में रखा जा रहा है. संतों के आमंत्रण की जिम्मेदारी अखिल भारतीय संत समिति को सौंपी गई है. समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने इसको लेकर जानकारी दी कि, यह पहला मौका होगा, जब अयोध्या में एक साथ शैव, शाक्त, वैष्णव सहित 127 संप्रदाय और 13 अखाड़ों के संत, महंत, श्रीमहंत और महामंडलेश्वर शामिल होंगे. उन्होंने आगे बताया कि, समारोह में देश भर से 4000 संतों के अयोध्या आने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- UP Politics: “खरमास में बांट रहे हैं अक्षत…” राम मंदिर निमंत्रण पर कांग्रेस ने BJP पर बोला हमला, गठबंधन को लेकर बसपा से बातचीत पर किया बड़ा खुलासा

एक निमंत्रण पर एक को ही मिलेगा प्रवेश

बता दें कि अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से संतों को जो निमंत्रण पत्र भेजा गया है, उसके तहत एक निमंत्रण पर एक व्यक्ति को ही प्रवेश मिलेगा. उनके सुरक्षाकर्मी भी बाहर रहेंगे. इसी के साथ ही संतों को अपना आधार कार्ड साथ रखने के लिए कहा गया है. सुरक्षा की दृष्टि से ये कदम उठाया गया है.

इन अखाड़ों को भेजा गया है निमंत्रण

संन्यासी अखाड़ा- जूना, आवाहन, अग्नि, महानिर्वाणी, अटल, निरंजनी और आनंद
सिख अखाड़ा- निर्मल पंचायती, बड़ा उदासीन और नया उदासीन
वैरागी अखाड़ा- निर्वाणी, निर्मोही व दिगंबर

हरियाणा के संत परंपराओं का दिखाई देगा संगम

बता दें कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में हरियाणा की कई संत परंपराओं का संगम दिखाई देगा. इसके तहत महानिर्वाणी अखाड़ा, दसनामी, जूना, उदासीन अखाड़ा, सरस्वती योग तीर्थ, आर्य समाजी, नामधारी मुखी परंपराओं के संतों को भी निमंत्रण दिया गया है. समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि, मध्य प्रदेश के 121 साधु संतों को निमंत्रण भेजा गया है, जिसमें बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, सीहोर के कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, पंडोखर सरकार, रावतपुरा सरकार, गुफा मंदिर के महंत चंद्रमादास और करुणाधाम के सुदेश शांडिल्य के नाम को मुख्य रूप से शामिल किया गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

फिनलैंड के दूतावास में ‘ऑल आई वॉन्ट फॉर क्रिसमस’ फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर

फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…

4 mins ago

दिल्ली नगर निगम साउथ एक्सटेंशन-2 विद्यालय में मनाया गया विंटर कार्निवल

क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…

21 mins ago

भारत ने दुनिया को दिखाई ताकत, जानें Global Fire Power Ranking में किस नंबर पर है

भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…

26 mins ago

दिल्ली क्राइम ब्रांच की AHTU और AGS टीमों ने 2 नाबालिग और 2 युवतियों को किया बरामद

अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…

41 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका को किया खारिज

दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…

45 mins ago

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो की कुर्सी खतरे में…

अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…

49 mins ago