देश

Maharashtra: विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर बोले- ‘चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में शिंदे गुट ही असली शिवसेना’, CM बने रहेंगे एकनाथ

Shiv Sena MLAs disqualification case: महाराष्ट्र में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले में फैसला सुनाया. अपने फैसले में राहुल नार्वेकर ने कहा- ‘चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में शिंदे गुट ही असली शिवसेना है’, ऐसे में उनकी सरकार बनी रह सकती है. हालांकि, इससे पहले यह कहा जा रहा था कि यदि विधायक अयोग्य ठहराए गए तो शिंदे सरकार गिर जाएगी.

विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके गुट के 16 विधायकों की अयोग्यता पर फैसला सुनाते हुए कहा कि ‘एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद से हटाने का अधिकार उद्धव ठाकरे को नहीं है.’ नार्वेकर ने कहा, “शिवसेना के 2018 संशोधित संविधान को वैध नहीं माना जा सकता क्योंकि यह भारत के चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में नहीं है…रिकॉर्ड के अनुसार, मैंने वैध संविधान के रूप में शिव सेना के 1999 के संविधान को ध्यान में रखा है.”

इसी तरह की कई बातें विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने 1200 पेज के इस फैसले के अहम बिंदुओं को पढ़ते हुए कहीं. उन्होंने आज छह बिंदुओं पर अपना फैसला सुनाया. इसमें पहला था- असली शिवसेना कौन? इस पर सुप्रीम कोर्ट में चले सुभाष देसाई Vs महाराष्ट्र सरकार केस का संदर्भ उन्होंने लिया. विधानसभा अध्यक्ष बोले- शिंदे गुट ने कहा है कि उद्धव ठाकरे गुट ने 2018 का संविधान गुपचुप तरीके से लागू किया. यह उन्होंने ठीक नहीं किया.

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा, “21 जून 2022 को जब प्रतिद्वंद्वी गुट बना तब शिंदे गुट ही असली शिवसेना राजनीतिक दल था.” विधानसभा अध्यक्ष ने कहा— “2 गुट बनने से पहले शिवसेना के पास 55 विधायक थे, इनमें से 37 विधायक एकनाथ शिंदे के साथ हैं. इसलिए उनके नेतृत्व वाला गुट ही असली शिवसेना है.”

यह भी पढ़िए: महाराष्ट्र में शिंदे की सरकार सुरक्षित या जाएगी? आज कुछ ही देर में हो जाएगा फैसला… विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर सुनाएंगे 1200 पेज का फैसला

Vijay Ram

ऑनलाइन जर्नलिज्म में रचे-रमे हैं. हिंदी न्यूज वेबसाइट्स के क्रिएटिव प्रेजेंटेशन पर फोकस रहा है. 10 साल से लेखन कर रहे. सनातन धर्म के पुराण, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में दो दशक से अध्ययनरत. सन् 2000 तक के प्रमुख अखबारों को संग्रहित किया. धर्म-अध्यात्म, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति, राजनीति और फिल्मी खबरों में रुचि.

Recent Posts

“जेल भी तभी जाते हैं जब मन करता है…” पैरोल पर बाहर आए अनंत सिंह का अजब-गजब बयान

Lok Sabha Elections-2024: अनंत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जो…

48 mins ago

“अगर ये चुनाव जीत गए तो दो महीने में यूपी का CM बदल दिया जाएगा”- बोले अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, "प्रधानमंत्री ने एक बेहद खतरनाक मिशन चालू किया है. उस मिशन का…

58 mins ago

Bihar Politics: लालू की बेटी ने PM मोदी को कहा- अंकल जी आइए, दोनों चाचा-भतीजी मिलकर चाय पिएंगे और…

रोहिणी ने तंज कसते हुए कहा है कि हम भी आपकी बेटी की तरह हैं.…

1 hour ago

“वे कहते हैं संभल कर चलो पाकिस्तान के पास एटम बम है”, ओडिशा के कंधमाल में बोले पीएम मोदी, सभा में उमड़ा भारी जनसैलाब

ओडिशा के कंधमाल में एक जनसभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर…

2 hours ago

PM मोदी ने बच्ची की फोटो पर इस वजह से दिया ऑटोग्राफ, खुशी से झूम उठी मां, Video

तेलंगाना पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेता विजयलक्ष्मी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने…

3 hours ago