देश

KALKI Dham Sambhal: श्री कल्कि महोत्सव के पहले दिन 108 कुण्डीय शिलादान महायज्ञ का शुभारंभ, ऐसे उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

उत्‍तर प्रदेश के सम्‍भल जनपद में स्थित कल्कि धाम में श्री कल्कि महोत्सव का आज से आगाज हो गया. महोत्सव के पहले दिन ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम परिसर में 108 कुंडीय शिलादान महायज्ञ किया गया, जिसमें साधु-संतों ने धर्मगुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ आहुतियां दीं. इस अवसर पर वहां हजारों श्रद्धालु उमड़े.

इस भव्‍य आयोजन में भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, सीएमडी एवं एडिटर-इन-चीफ उपेन्‍द्र राय भी शामिल हुए. आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ उन्‍होंने भी महायज्ञ में आहुति दी. इस आयोजन में मुख्य वेदी पर पीठाधीश्वर के साथ उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्य, अयोध्या से आए महंत महेंद्र दास, मनिन्द्र जैन ने शिलादान किया. अन्य 107 हवनकुंडों पर साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं ने शिलादान किया. सभी शिलाओं को शिला संग्रह स्थल पर एकत्रित किया गया.

सोशल मीडिया पर, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने श्री कल्कि धाम का महोत्सव का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “श्री कल्कि धाम के निर्माणार्थ, सिर पर शिला रख कर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, शिलादान महायज्ञ का अद्भुत और मनोरम दृश्य.” इस वीडियो में आचार्य प्रमोद कृष्णम अनेक साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं के साथ नजर आ रहे हैं.

PM मोदी ने किया था कल्कि धाम का शिलान्‍यास

बता दें कि इसी साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आचार्य प्रमोद कृष्णम के आमंत्रण पर सम्भल जनपद पहुंचे थे और उन्‍होंने कल्कि धाम का शिलान्‍यास किया था.

श्री कल्कि धाम के निर्माण से जुड़े सवाल पर आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, “परमेश्‍वर जहां अवतरित होते हैं, वो धरा धाम बन जाती है. भगवान के पहले के अवतारों को देखें, तो जहां-जहां वो आए, वह धरा धाम बन गई. अगर भगवान राम अयोध्या ना आते तो अयोध्या धाम नहीं होता. श्रीकृष्ण मथुरा-वृंदावन ना आते, तो मथुरा धाम ना होता. गंगा मां, हरिद्वार ना आतीं तो हरिद्वार धाम नहीं होता. इस प्रकार, जहां भगवान आते हैं, उनके श्रीचरण पड़ते हैं, वो धरा धाम बन जाती है. तो इस कांसेप्ट और इस सूत्र को आत्मसात करते हुए 18 वर्ष पूर्व हमने एक संकल्प लिया कि जहां भगवान आए वह धरा धाम बन गई. जहां भगवान आएंगे, वहां भी उसके आने से पहले धाम स्थापित होना चाहिए.”

‘जैसे राममंदिर का उद्घाटन PM ने किया, वैसे ही कल्कि धाम का हो’

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “18 वर्ष पहले लिए गए संकल्प को शक्ति प्रदान करने का अदभुत कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. यह एक अनूठा संयोग है कि अयोध्या में, जहां भगवान आए वहां भी श्री राम जन्मभूमि के मंदिर के सारे काज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुए. वो चाहे राम मंदिर का शिलान्यास हो, उद्घाटन हो, या रामलला के बाल विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा. और, अब जहां भगवान का अगला अवतार होगा, कल्कि के रूप में, वहां भी सारे काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हों, हम यही चाहते हैं. इसलिए, मैंने जब प्रधानमंत्री जी से अनुरोध किया, तो उन्‍होंने ही कल्कि धाम का शिलान्यास किया.”

आचार्य प्रमोद कृष्णम से हुई विशेष बातचीत का वीडियो भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल पर यहां देखें-

यह भी पढ़िए: श्री कल्कि धाम पहुंचे Bharat Express के चेयरमैन उपेन्द्र राय, आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ महायज्ञ में दी आहुतियां, किया शिलादान

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

भारत एएमडी के लिए सिर्फ बाजार नहीं, बल्कि इनोवेशन का हब है: लिसा सु

AMD India Plans: चिप निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एएमडी ने आने वाले वर्षों में…

41 seconds ago

नवंबर महीने में भारतीय अर्थव्यवस्था की बल्ले-बल्ले! बिजनेस एक्टिविटी 3 महीने के उच्चतम स्तर पर

सर्विस सेक्टर में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई, जहां पीएमआई 58.5 से बढ़कर 59.2 तक…

2 mins ago

निसिन रुबिन ने भारत की सद्भावना और पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना की

रुबिन ने वैश्विक शांति की दिशा में विभिन्न देशों के बीच सहयोग के महत्व पर…

23 mins ago

AAA गेम्स के साथ भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री का वैश्विक दबदबा बढ़ा, हासिल की नई ऊंचाई

Indian Gaming Industry: भारतीय गेमिंग उद्योग एक नई ऊंचाई पर है क्योंकि अब अधिक से…

25 mins ago

भारत-ईएफटीए व्यापार समझौते से 100 अरब डॉलर का आएगा निवेश, 99.6 प्रतिशत बढ़ेगा निर्यात

सरकार के अनुसार, यह समझौता 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देगा और युवा और प्रतिभाशाली…

35 mins ago

अप्रैल-अक्टूबर में आसियान के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापार 5.2 प्रतिशत बढ़कर 73 अरब डॉलर पहुंचा

आसियान, एक समूह के रूप में, भारत के प्रमुख व्यापार भागीदारों में से एक है,…

44 mins ago