Uttrakhand UCC Bill: उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक पास हो गया है. अब इस बिल को राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. विधानसभा में यूसीसी बिल पास होने के बाद उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. यूसीसी बिल को ध्वनि मत से पास कराया गया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य विधानसभा में समान नागरिक संहिता (UCC) उत्तराखंड 2024 विधेयक पर कहा, “ये कोई सामान्य विधेयक नहीं है. देवभूमि उत्तराखंड को इसका सौभाग्य मिला. भारत एक बहुत बड़ा देश है, जिसमें बहुत सारे प्रदेश हैं, लेकिन ये अवसर हमारे राज्य को मिला. हम सब गौरान्वित हैं कि हमें इतिहास लिखने और देवभूमि से देश को दिशा देने का अवसर मिला है.”
यह भी पढ़ें- “मोदी सरकार 3.0 में विकसित भारत की मजबूत नींव तैयार होगी”, राज्यसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया करारा प्रहार
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी पर बोलते हुए कहा, ”संविधान के सिद्धांतों पर काम करते हुए हमें समान नागरिक संहिता की जरूरत है. अब समय आ गया है कि हम वोट बैंक की राजनीति और राजनीतिक व्यक्तिगत लाभ से ऊपर उठें और एक ऐसे समाज का निर्माण करें जो बिना किसी भेदभाव के समान और समृद्ध हो.”
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “आजादी के बाद संविधान निर्माताओं ने अनुच्छेद 44 के तहत यह अधिकार दिया कि राज्य भी उचित समय पर यूसीसी लागू कर सकते हैं. इसे लेकर लोगों के मन में संदेह है. हमने संवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप मसौदा तैयार किया.”
विधानसभा में यूसीसी बिल पास होने के बाद उत्तराखंड विधानसभा के विधायकों ने जश्न मनाया और मिठाइयां बांटीं. बता दें कि पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट ने 6 फरवरी को यूसीसी बिल को मंजूरी दी थी. जिसके बाद आज यानी कि 7 फरवरी को विधानसभा के पटल पर इस बिल को रखा गया था. जहां बिल को सर्वसम्मति से पास करा लिया गया. अब इस विधेयक को राज्यपाल के पास भेजा जाएगा. राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद यूसीसी कानून बन जाएगा और राज्य में लागू हो जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा. इसमें रोहित शर्मा…
आर्य महाकुंभ में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी नेताओं को निशाने पर लेते…
रोहिंटन तहेमटन थानेवाला, जिनका जन्म 16 सितंबर 1958 को इंदौर के एक प्रतिष्ठित पारसी परिवार…
टीम इंडिया इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे पांच…
आम आदमी पार्टी के सहयोगी दल के नेता राहुल गांधी बोलते हैं फिनिश, खत्म, टाटा,…
क्या आपने दुनिया के सबसे खतरनाक और विशालकाय जीवों की कहानियां सुनी हैं? समुद्र की…