UP News: वाराणसी नगर निगम के नाम से चल रहे एक फेसबुक पेज पर शनिवार को एडल्ट कंटेंट पोस्ट किए जाने से निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस लापरवाही से प्रशासनिक सक्रियता पर सवाल उठने लगे हैं. नगर निगम के नाम से चल रहे इस पेज के हैक होने के 3 घंटे बाद भी इस पर निगम के किसी भी अधिकारी की नजर नहीं पड़ी, जिसने अधिकारियों की कार्यशैली को संदेह के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है. बता दें कि ‘नगर निगम वाराणसी’ के नाम से यह पेज वर्ष 2015 से संचालित है.नगर आयुक्त शिफू गिरि ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, इसकी जांच की जा रही है.
जानकारी सामने आ रही है कि नगर निगम का फेसबुक अकाउंट शनिवार को सुबह हैक हो गया था. हैकर ने नगर निगम के फेसबुक अकाउंट पर ओटीटी प्लेटफार्म के पोर्न वीडियो क्लिप शेयर करना शुरू कर दिया. नगर निगम का फेसबुक अकाउंट हैक होने से अधिकारियों में हड़कम्प मच गया तो वहीं सोशल मीडिया पर नगर निगम के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट के हैक होने पर यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया था.
नगर निगम वाराणसी का ऑफिशियल फेसबुक एकाउंट हैक होने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर संतोष मौर्या लिखते हैं, “वाराणसी नगर निगम में आपका स्वागत है, इस वीडियो के माध्यम से.” तो वहीं फेसबुक पर साजिद खान लिखते हैं कि नाम चेंज कर दो भाई नगर निगम में ये सब नहीं होता है, नगर की सच्चाई दिखाई अपने आप फॉलोअर हो जाएंगे, फॉलोअर और लाइक कमेंट के लिए ये सब करना पड़ रहा है.” ठीक इसी तरह तमाम यूजर्स नगर निगम फेसबुक अकाउंट पर कमेंट कर उसकी कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
वाराणसी नगर निगम का ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट हैक हो जाने की जानकारी मिलने पर नगर निगम के अधिकारियों ने इसकी शिकायत साइबर पुलिस और फेसबुक से की है. वाराणसी नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि फेसबुक अकाउंट को हैक करने का मामला संज्ञान में आते ही इसकी कंप्लेन कर दी गई है. वहीं फेसबुक अकाउंट को रिकवर करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
सरोजनी नगर लखनऊ से भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया…
Grah Gochar November 2024: नवंबर का महीना ग्रह-गोचर के नजरिए से बेहद खास है. इस…
दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है. जनवरी में निचली अदालत…
Chhath Puja 2024 Prasad: आज से छठ पूजा शुरू हो गई है जो 8 नवंबर…
पीठ ने अपने फैसले में कहा कि हर निजी संपत्ति को सामुदायिक संपत्ति नहीं कह…
उत्तर प्रदेश के मदरसों में पढ़ रहे लाखों छात्रों को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम…