देश

UP News: सीएम योगी ने अयोध्या को लेकर की बड़ी घोषणा, लक्ष्मण पथ का होगा निर्माण

UP News: जहां एक ओर अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और प्राण-प्रतिष्ठा व मंदिर उद्घाटन को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. इसी बीच अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के लोगों के लिए एक और बड़ा एलान कर दिया है औऱ अयोध्या में 200 करोड़ की लागत से लक्ष्मण पथ के निर्माण को लेकर घोषणा कर दी है. इसके बाद से साधु-संतों व अयोध्यावासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

बता दें कि प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या को सबसे सुंदर नगरी के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक-एक कदम आगे बढ़ रही है. अयोध्या को एक नई पहचान दिलाने के लिए यहां पर लगातार विकास कार्य भी कराए जा रहे हैं तो वहीं धार्मिक नगरी को उसके असली स्वरूप के अनरूप सजाया जा रहा है. श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है. 22 जनवरी को रामलला अपने भवन में विराजमान भी हो जाएंगे. इन सब के बीच अयोध्या की कनेक्टिविटी को भी लगातार अपग्रेड किया जा रहा है, ताकि राम भक्तों को अयोध्या पहुंचने में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. श्रीराम की नगरी में अलग अलग पथों के जरिए फोर लेन कनेक्टिवी प्रदान की जा रही है. तो वहीं सीएम की घोषणा के बाद अब एक नया नाम लक्ष्मण भी जुड़ गया है.

ये भी पढ़ें- UP News: बैंक खाते में एक बार रुपए आए और फिर आते ही गए…असलम दो दिन में बना 4.78 करोड़ का मालिक

योगी सरकार है पूरी तरह से तैयार

बता दें कि अयोध्या में राम पथ का निर्माण तेज गति से आगे बढ़ रहा है, जो कि नयाघाट से सहादतगंज तक 13 किमी लंबा मार्ग है. इसके बाद जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, धर्मपथ के बाद अब लक्ष्मण पथ का निर्माण भी योगी सरकार कराने के लिए पूरी तरह से दिखाई दे रही है. मालूम हो कि लक्ष्मण जी भगवान श्रीराम के छोटे भाई और शेषावतार हैं. उनके नाम पर बनने वाले इस नये वैकल्पिक मार्ग निर्माण की भी पूरी कार्य योजना यूपी सरकार द्वारा तैयार कर ली गई है. इस सम्बंध में डीएम नीतीश कुमार के अनुसार लक्ष्मण पथ गुप्तारघाट से राजघाट तक बनाया जाएगा जो कि फोरलेन होगा.

शासन से स्वीकृति मिलते ही शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य

लक्ष्मण पथ के निर्माण के लिए नामित अधिशासी अभियंता एसपी भारती ने मीडिया को जानकारी दी कि, करीब 12 किलोमीटर लंबा यह पथ होगा और यह उदया हरिश्चंद्र घाट तटबंध के समानांतर प्रस्तावित है. उन्होंने आगे बताया कि, तटबंध की चौड़ाई पहले छह मीटर थी जिसे एक मीटर बढ़ाकर सात मीटर कर दिया गया है. तो वहीं लक्ष्मण पथ की चौड़ाई 18 मीटर तय की गयी है. एसपी भारती ने आगे बताया कि, लगभग दो सौ करोड़ की लागत से प्रस्तावित इस वैकल्पिक मार्ग का आगणन शासन को प्रेषित कर दिया गया है और स्वीकृति को लेकर इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही शासन से इसकी स्वीकृति मिलेगी वैसे की इस योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने AIMIM की मान्यता रद्द करने की याचिका को किया खारिज

दिल्ली हाईकोर्ट ने असद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली एआईएमआईएम को राहत देते हुए उसकी निवार्चन…

8 hours ago

PM Modi ने गुयाना में Mahatma Gandhi को दी श्रद्धांजलि, 21वां अवसर जब परदेश में राष्ट्रपिता को नमन किया

PM Modi Pays Tribute to Gandhi Ji: प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की दो दिवसीय यात्रा…

9 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने DDA और MCD को राजधानी में सीमा निर्धारण और सर्वेक्षण के दिए निर्देश

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) एवं दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को निर्देश दिया…

9 hours ago

टेरर फंडिंग मामले में राशिद इंजीनियर के खिलाफ राऊज एवेन्यू कोर्ट में होगी सुनवाई

आतंकवाद-वित्तपोषण से संबंधित मुकदमे का सामना कर रहे जम्मू कश्मीर से लोकसभा सदस्य इंजीनियर रशीद…

9 hours ago

PM Modi In Guyana: अफ्रीकी संसद में PM मोदी का विशेष संबोधन, बोले- हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ

पीएम मोदी ने गुयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया, जो उनके वैश्विक…

10 hours ago

भारतीय टीम में शामिल होने के बाद पडिक्कल ने कहा, ‘मुझे अब तक विश्वास नहीं हो रहा’

घरेलू और ए-स्तरीय क्रिकेट में अपने निरंतर प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले 24 वर्षीय खिलाड़ी…

10 hours ago