UP News: गर्मी शुरू होते ही प्रदेश में आग का तांडव भी शुरू हो गया है. यूपी के कई हिस्सों में बड़ी आग की घटनाएं एक-दो दिन के अंदर ही सामने आई है. यूपी के कानपुर जिले में चार दिन से लगी आग पर अभी तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है तो वहीं फर्रूखाबाद से आग लगने की ताजा खबर सामने आ रही है. यहां देवी जागरण के बाद घर में प्रसाद बनाते वक्त गैस लीक होने से सिलिंडर में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से मासूम बच्चे और एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. जबकि 16 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में देवी जागरण की खुशिया उस वक्त मातम में बदल गई. गैस रिसाव होने से मासूम और महिला की मौत हो गई, जबकि 16 लोग झुलस बुरी तरह से झुलस गए. आग लगने के बाद घर में हड़कम्प मच गया. इस दौरान कई लोग एक-दूसरे पर गिर कर भी चुटहिल हुए.
फिलहाल सभी घायलों को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया है. चार लोगों की हालत नाजुक होने के बाद उन्हें लखनऊ के लोहिया अस्पताल में भेजा गया है. उधर सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य जारी है.
बताया जा रहा है कि, कोतवाली कायमगंज के गांव भटासा के रहने वाले रामौतार के घर रात में देवी जागरण हुआ था. सुबह घर में ही खाना बन रहा था. गैस रिसाव से कमरे और घर में गैस भर गई. अचानक इसमें आग लगने से वहां मौजूद 16 लोग झुलस गए. 62 वर्षीय शांति देवी और चार वर्षीय आर्यान्श की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हालत गंभीर होने पर अनुज और अमरावती को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि नितिन और अमित कुमार का इलाज सीएचसी में ही चल रहा है.
बता दें कि तीन दिन पहले कानपुर के बासमंडी इलाके में एक रेडीमेड गार्मेंट्स की मार्केट में आग लग गई थी, जिसमें करीब 800 से अधिक दुकाने जल कर राख हो गई हैं. तो वहीं एक और मार्केट में लगी आग को भी अभी तक काबू नहीं पाया गया है. बताया जा रहा है कि इसमें भी करीब 300 दुकाने थीं. यहां आग अभी भी सुलग रही है और धीरे-धीरे रिहायशी इलाकों में पहुंच रही है. आग बुझाने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने अब मोर्चा सम्भाल लिया है.
-भारत एक्सप्रेस
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…