देश

YesMadam की अनोखी नीति: काम का तनाव बताया और कंपनी ने छीन ली नौकरी

नोएडा की एक ऑन-डिमांड ब्यूटी सर्विस प्लेटफॉर्म ‘यस मैडम’ (Yes Madam) इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी वजह एक ऐसा मामला है जिसने सोशल मीडिया (Social media) पर हड़कंप मचा दिया है. हुआ यूं कि यस मैडम की ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर (HR) ने कर्मचारियों को ईमेल भेजकर पूछा कि क्या वे काम के तनाव से गुजर रहे हैं. जिन कर्मचारियों ने ईमेल में “हां” का जवाब दिया, उन्हें कंपनी ने नौकरी से बाहर कर दिया. इस फैसले को लेकर कंपनी आलोचनाओं के घेरे में आ गई है.

100 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी

यस मैडम, जो कि होम सैलून सेवाएं प्रदान करती है, ने हाल ही में 100 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. लेकिन छंटनी का जो कारण सामने आया है, वह बेहद चौंकाने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने एक सर्वे किया था जिसमें कर्मचारियों से उनके तनाव के स्तर के बारे में पूछा गया. जिन लोगों ने स्वीकार किया कि वे काम के तनाव से जूझ रहे हैं, उन्हें नौकरी छोड़ने पर मजबूर कर दिया गया.

क्या लिखा था ईमेल में ?

यस मैडम की HR टीम द्वारा भेजे गए ईमेल का स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ईमेल में लिखा गया था, “प्रिय टीम, हाल ही में हमने एक सर्वे किया था ताकि हम आपके कार्यस्थल पर तनाव के स्तर को समझ सकें. कई कर्मचारियों ने अपनी चिंताएं हमारे साथ साझा कीं, जिसे हमने बहुत गंभीरता से लिया.”

आगे लिखा गया, “कंपनी का उद्देश्य एक स्वस्थ और सकारात्मक कार्य वातावरण बनाना है. इसीलिए, हमने यह कठिन निर्णय लिया है कि उन कर्मचारियों को विदा किया जाए जिन्होंने गंभीर तनाव में होने की बात कही है.”

शितिज डोगरा का लिंक्डइन पोस्ट

डिजिटल मार्केटिंग में इंडिगो (IndiGo) के एसोसिएट डायरेक्टर शितिज डोगरा (Shitiz Dogra) ने अपने लिंक्डइन अकाउंट (Linked in Account) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस मामले पर सवाल उठाया.

शितिज ने लिखा कि “क्या कोई संगठन किसी कर्मचारी को केवल तनावग्रस्त होने की वजह से नौकरी से निकाल सकता है?” शितिज ने YesMadam द्वारा भेजे गए ईमेल का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि यह घटना हाल ही में इसी स्टार्टअप में हुई है.

कर्मचारियों का विरोध

कर्मचारियों ने इस फैसले को “सबसे अजीब छंटनी” करार दिया है. यस मैडम की एक पूर्व UX कॉपीराइटर अनुष्का दत्ता ने ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “हमने अपनी परेशानियां साझा कीं और कंपनी ने हमें निकाल दिया.”

डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट शितिज डोगरा ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय दी. उन्होंने लिंक्डइन पर स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए सवाल उठाया, “क्या तनाव के कारण किसी को नौकरी से निकाला जा सकता है? यह मामला यस मैडम नामक स्टार्टअप में हुआ है.”

सोशल मीडिया पर बहस

यस मैडम के इस कदम ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. कई लोग इसे असंवेदनशील और अनुचित बता रहे हैं. यह मामला स्टार्टअप्स के वर्क कल्चर पर भी सवाल खड़े कर रहा है. क्या एक कंपनी को अपने कर्मचारियों की मानसिक स्थिति सुधारने के बजाय उन्हें नौकरी से निकालने का अधिकार है? यह सवाल अब हर किसी की जुबान पर है.

-भारत एक्सप्रेस

Ashutosh Kumar Rai

आशुतोष कुमार राय, भारत एक्सप्रेस के साथ बतौर सब एडिटर जुड़े हैं और करीब 7 वर्ष से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले आशुतोष, पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. क्रिकेट, लाइफस्टाइल और राजनीति में खास दिलचस्पी है. देश-दुनिया और राजनीति की लेटेस्ट खबरों, विश्लेषण, इनसाइड स्टोरी और अपडेट्स के लिए आशुतोष को फॉलो करें… X Account: @AshuRai208

Recent Posts

Milkipur By Election: गन प्वाइंट पर चुनाव जीतने की कोशिश हो तो कार्यकर्ता जो फैसला ले सकते, लें, अखिलेश यादव

रविवार (12 जनवरी) को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लखनऊ में विवेकानंद की जयंती पर पत्रकारों…

21 mins ago

BGT में करारी हार के बाद सख्त हुआ BCCI, सभी खिलाड़ियों को मिली घरेलू टूर्नामेंट खेलने की हिदायत

BGT में टीम इंडिया की करारी हार के बाद BCCI की मीटिंग में ऑस्ट्रेलिया दौरे…

50 mins ago

4 घंटे में ही दिल्ली की CM ने क्राउड फंडिंग के जरिए जुटाए 10 लाख रुपये, चुनाव लड़ने के लिए जनता से चंदे के लिए की थी अपील

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग 40 लाख रुपये जुटाने…

1 hour ago

Delhi Election: कांग्रेस का शिक्षित बेरोजगारों के लिए अप्रेंटिसशिप का वादा, हर महीने मिलेंगे 8,500 रुपये

सचिन पायलट ने कहा, "हम उन युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे जो किसी कंपनी,…

2 hours ago

VSV Co Operative Bank के लोन बैंक फ्रॉड मामले में ED ने 4 लोगों को किया अरेस्ट

मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. VSV Co…

2 hours ago

ISKCON के चेयरमैन गुरु प्रसाद स्वामी महाराज से मिले Gautam Adani, कहा- आपके पास एक शानदार संगठन, हम मदद के लिए आप पर निर्भर रहेंगे

अडानी समूह और इस्कॉन (ISKCON) ने इस साल प्रयागराज में महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को…

3 hours ago