Bharat Express

YesMadam की अनोखी नीति: काम का तनाव बताया और कंपनी ने छीन ली नौकरी

नोएडा की ब्यूटी सर्विस कंपनी ‘यस मैडम’ ने तनावग्रस्त कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के बाद विवाद खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस मामले ने वर्क कल्चर पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

Employee termination due to stress

प्रतीकात्मक फोटो (Pixabay)

नोएडा की एक ऑन-डिमांड ब्यूटी सर्विस प्लेटफॉर्म ‘यस मैडम’ (Yes Madam) इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी वजह एक ऐसा मामला है जिसने सोशल मीडिया (Social media) पर हड़कंप मचा दिया है. हुआ यूं कि यस मैडम की ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर (HR) ने कर्मचारियों को ईमेल भेजकर पूछा कि क्या वे काम के तनाव से गुजर रहे हैं. जिन कर्मचारियों ने ईमेल में “हां” का जवाब दिया, उन्हें कंपनी ने नौकरी से बाहर कर दिया. इस फैसले को लेकर कंपनी आलोचनाओं के घेरे में आ गई है.

100 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी

यस मैडम, जो कि होम सैलून सेवाएं प्रदान करती है, ने हाल ही में 100 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. लेकिन छंटनी का जो कारण सामने आया है, वह बेहद चौंकाने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने एक सर्वे किया था जिसमें कर्मचारियों से उनके तनाव के स्तर के बारे में पूछा गया. जिन लोगों ने स्वीकार किया कि वे काम के तनाव से जूझ रहे हैं, उन्हें नौकरी छोड़ने पर मजबूर कर दिया गया.

क्या लिखा था ईमेल में ?

यस मैडम की HR टीम द्वारा भेजे गए ईमेल का स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ईमेल में लिखा गया था, “प्रिय टीम, हाल ही में हमने एक सर्वे किया था ताकि हम आपके कार्यस्थल पर तनाव के स्तर को समझ सकें. कई कर्मचारियों ने अपनी चिंताएं हमारे साथ साझा कीं, जिसे हमने बहुत गंभीरता से लिया.”

आगे लिखा गया, “कंपनी का उद्देश्य एक स्वस्थ और सकारात्मक कार्य वातावरण बनाना है. इसीलिए, हमने यह कठिन निर्णय लिया है कि उन कर्मचारियों को विदा किया जाए जिन्होंने गंभीर तनाव में होने की बात कही है.”

Yes Madam

शितिज डोगरा का लिंक्डइन पोस्ट

डिजिटल मार्केटिंग में इंडिगो (IndiGo) के एसोसिएट डायरेक्टर शितिज डोगरा (Shitiz Dogra) ने अपने लिंक्डइन अकाउंट (Linked in Account) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस मामले पर सवाल उठाया.

शितिज ने लिखा कि “क्या कोई संगठन किसी कर्मचारी को केवल तनावग्रस्त होने की वजह से नौकरी से निकाल सकता है?” शितिज ने YesMadam द्वारा भेजे गए ईमेल का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि यह घटना हाल ही में इसी स्टार्टअप में हुई है.

Shitiz Dogra

कर्मचारियों का विरोध

कर्मचारियों ने इस फैसले को “सबसे अजीब छंटनी” करार दिया है. यस मैडम की एक पूर्व UX कॉपीराइटर अनुष्का दत्ता ने ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “हमने अपनी परेशानियां साझा कीं और कंपनी ने हमें निकाल दिया.”

डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट शितिज डोगरा ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय दी. उन्होंने लिंक्डइन पर स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए सवाल उठाया, “क्या तनाव के कारण किसी को नौकरी से निकाला जा सकता है? यह मामला यस मैडम नामक स्टार्टअप में हुआ है.”

सोशल मीडिया पर बहस

यस मैडम के इस कदम ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. कई लोग इसे असंवेदनशील और अनुचित बता रहे हैं. यह मामला स्टार्टअप्स के वर्क कल्चर पर भी सवाल खड़े कर रहा है. क्या एक कंपनी को अपने कर्मचारियों की मानसिक स्थिति सुधारने के बजाय उन्हें नौकरी से निकालने का अधिकार है? यह सवाल अब हर किसी की जुबान पर है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read