नवीनतम

अधिकतम 20 फीसदी मौजूदा पार्षदों को ही मिलेगा कमल का सिम्बल !

“मिशन 2022” यानी “केवल जीत” का लक्ष्य हासिल करने में जुटी BJP, ज्यादातर मौजूदा पार्षदों को टिकट नहीं देगी. मगर उन पार्षदों को टिकट दिए जाएंगे, जिन्हें 2017 के चुनाव में उम्मीदवारी से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए हुई मैराथन बैठक शुक्रवार तड़के तक चली. इस दौरान कई सांसदों और पदाधिकारियों में तीखी नोक-झोंक भी हुई. इसके बाद ज्यादातर सीटों पर तीन और बाकी पर दो-दो संभावित उम्मीदवारों का नाम तय किया गया हैं. प्रत्याशियों की सूची पर अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व को करना है.

ज्यादातर पार्षदों के कटेंगे टिकट, पुरानो को मौका 

गौरतलब है कि बीजेपी ने 2017 के चुनाव दूसरी बार निगम की सत्ता हासिल करने के लिए अपने तमाम मौजूदा पार्षदों को टिकट नहीं देने का फैसला लिया था. परिणाम यह हुआ कि पार्टी ना केवल फिर से सत्ता में लौटी, बल्कि उसे 2012 के मुकाबले 43 सीटें ज्यादा प्राप्त हुई. इस बार भले ही पार्टी ने मौजूदा पार्षदों को लेकर कोई फॉर्मूला घोषित नहीं किया. मगर जीत का लक्ष्य हासिल करने में जुटी पार्टी ज्यादातर मौजूदा पार्षदों को टिकट नहीं देगी. हालांकि 2017 में जीत के फॉर्मूला के तहत जिन पार्षदों को उम्मीदवारी के योग्य भी नहीं समझा गया था, इस बार उन्हें भी मौका दिया जाएगा.

कामकाज के प्रदर्शन का भी किया आंकलन

पार्टी सूत्रों के अनुसार परिसीमन के बाद मौजूदा पार्षदों में आधे पहले ही दौड़ से बाहर हो चुके हैं. कुछ की सीट आरक्षित श्रेणी में आ गई है तो कुछ का भूगोल बदलने से एक-एक सीट पर दो-दो पार्षद दावेदार हो गए. बाकी में से आधी सीटों पर पार्षदों को कामकाज आदि के आंकलन और जीत की संभावना के आधार पर ही टिकट मिल पाएंगे. सूत्रों के अनुसार खुद प्रदेश बीजेपी प्रभारी बैजयंत पांडा ने मौजूदा पार्षदों के कामकाज के प्रदर्शन की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर आंकलन किया है.

तीन फॉर्मूला पर हुआ मंथन

भले ही पार्टी नेतृत्व रायशुमारी को चयन का आधार बता रही हो, मगर हकीकत यह है कि रायशुमारी तीन सूत्रीय फॉर्मूला का महज एक बिंदु ही रही. इसी के साथ प्रभारियों और जिलाधिकारियों की सिफारिश और गुप्त सर्वे के दौरान मिले मजबूत दावेदारों के नाम भी मंथन में शामिल किए गए. सर्वे में सामने आए कई नाम तो ऐसे भी हैं जिनका रायशुमारी और सिफारिश में जिक्र तक नहीं किया गया.

शुक्रवार तड़के तक हुआ मंथन

उम्मीदवारों के चयन के लिए चुनाव समिति गुरुवार शाम मंथन में जुट गई. प्रदेश कार्यालय में निर्धारित यह बैठक वहां के बजाए लुटियन ज़ोन में एक गुप्त स्थान पर हुई. बैठक में प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री, महामंत्री, सांसद और पूर्व अध्यक्ष भी मौजूद रहे. शुक्रवार तड़के तीन बजे तक चली इस बैठक में ज्यादातर सीटों पर तीन-तीन नामों को अंतिम रूप दिया गया है. चुनिंदा सीटों पर जहां चार-चार नाम शामिल किए गए हैं, वहीं बाकी सीटों पर दो-दो संभावित उम्मीदवारों के नामों को ही रखा गया है.

पदाधिकारियों और सांसदों में हुई भिड़ंत

केजरीवाल से मिल रही कड़ी चुनौती और “मिशन 2022” सफल बनाने के लिए तीन सूत्रीय फॉर्मूले के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करने बैठी पार्टी में अभी भी टकराव खत्म नहीं हो रहा है. सूत्रों की मानें तो चहेतों को नेता बनाने और विरोधियों को जड़ से मिटाने की मानसिकता के चलते कई पदाधिकारियों और सांसदों में तीखी नोक-झोंक भी हुई.

केंद्रीय नेतृत्व लेगा फैसला

सूत्रों का कहना है कि मैराथन बैठक के बाद बनी संभावित उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बी एल संतोष को सौंप दी जाएगी. वही उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देंगे.

अंतिम समय होगी घोषणा

सूत्रों पर यकीन करें तो उम्मीदवारों की घोषणा अंतिम समय में की जाएगी. दरअसल शनिवार और रविवार को नामांकन नहीं भरे जाएंगे. अभी तक कांग्रेस और “आप” ने भी उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. पार्टी को डर है कि प्रत्याशियों की घोषणा पहले कर दी गई तो इससे वंचित पार्षद और दावेदार, तुरंत दल-बदल कर पार्टी की मुश्किल बढ़ा सकते हैं. अंतिम समय टिकट देने से उन्हें बागी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन का समय भी नहीं मिल पाएगा.

 

 

सुबोध जैन

Recent Posts

Milkipur By Election: गन प्वाइंट पर चुनाव जीतने की कोशिश हो तो कार्यकर्ता जो फैसला ले सकते, लें, अखिलेश यादव

रविवार (12 जनवरी) को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लखनऊ में विवेकानंद की जयंती पर पत्रकारों…

29 mins ago

BGT में करारी हार के बाद सख्त हुआ BCCI, सभी खिलाड़ियों को मिली घरेलू टूर्नामेंट खेलने की हिदायत

BGT में टीम इंडिया की करारी हार के बाद BCCI की मीटिंग में ऑस्ट्रेलिया दौरे…

57 mins ago

4 घंटे में ही दिल्ली की CM ने क्राउड फंडिंग के जरिए जुटाए 10 लाख रुपये, चुनाव लड़ने के लिए जनता से चंदे के लिए की थी अपील

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग 40 लाख रुपये जुटाने…

2 hours ago

Delhi Election: कांग्रेस का शिक्षित बेरोजगारों के लिए अप्रेंटिसशिप का वादा, हर महीने मिलेंगे 8,500 रुपये

सचिन पायलट ने कहा, "हम उन युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे जो किसी कंपनी,…

2 hours ago

VSV Co Operative Bank के लोन बैंक फ्रॉड मामले में ED ने 4 लोगों को किया अरेस्ट

मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. VSV Co…

2 hours ago

ISKCON के चेयरमैन गुरु प्रसाद स्वामी महाराज से मिले Gautam Adani, कहा- आपके पास एक शानदार संगठन, हम मदद के लिए आप पर निर्भर रहेंगे

अडानी समूह और इस्कॉन (ISKCON) ने इस साल प्रयागराज में महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को…

3 hours ago