नवीनतम

“खून में है सेना में सेवा करना”, शहीद पैरा कमांडो अब्दुल माजिद की कहानी जानकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

Rajouri Encounter:  जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए हवलदार अब्दुल माजिद के चाचा ने कहा कि उन्हें अपने भतीजे की शहादत पर गर्व है. माजिद बुधवार को धर्मसाल बेल्ट के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में शहीद हुए चार सैन्य कर्मियों में से एक थे. माजिद के चाचा मोहम्मद यूसुफ ने कहा, “हमें कालाकोटे इलाके में आतंकवादियों से लड़ते हुए उनकी शहादत पर गर्व है. उनके भाई, जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री (JKLI) के एक जवान ने भी 2017 में पुंछ के भिम्बर गली इलाके में शहादत हासिल की थी. हम बलिदान देने के लिए तैयार हैं. हमारा जीवन राष्ट्र के लिए है.” माजिद का परिवार एलओसी पर जीरो-लाइन और सीमा बाड़ के बीच स्थित अजोट गांव में रहता है.

माजिद के परिवार में 40 से ज्यादा सैनिक

अफगानिस्तान में ट्रेंड लश्कर-ए-तैयबा (LET) के एक शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादी गुरुवार को राजौरी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए. सेना की जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फेंट्री (जेकेएलआई) से सिपाही पद से सेवानिवृत्त हुए यूसुफ ने कहा कि हम देश की रक्षा के लिए एलओसी पर रहने वाले सैनिकों का परिवार हैं. उन्होंने कहा, “हमारे परिवार के 30 से 40 सदस्य हैं जो भारतीय सेना में सेवारत हैं या सेवानिवृत्त हो चुके हैं. सेना में सेवा करना हमारे खून में है. मेरा बेटा भी सेना में सेवा कर रहा है. एक सैनिक होने पर गर्व महसूस होता है.”

यह भी पढ़ें: IndiGo Flight Emergency Landing: जेद्दा से हैदराबाद आने वाली फ्लाइट की मेडिकल इमरजेंसी के चलते कराची में लैंडिंग, फिर भी नहीं बची यात्री की जान

पत्नी ने कहा घर आने वाले थे माजिद

पाकिस्तान की बार-बार की नापाक हरकतों से नाराज पूर्व सैनिक ने पड़ोसी देश को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की है, ताकि वे दोबारा ऐसा करने की हिम्मत न कर सकें. माजिद के परिवार के साथ खड़े होने और उसकी शहादत पर गर्व करने के लिए सैकड़ों लोग और रिश्तेदार माजिद के घर पहुंचे. माजिद की पत्नी ने कहा कि उन्होंने उन्हें अगले कुछ दिनों में घर आने के बारे में बताया था लेकिन उनकी शहादत की खबर ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है.

माजिद की पत्नी ने कहा, “अभी एक दिन पहले उसने मुझे फोन किया और कहा कि वह जल्द ही घर आएगा. मैंने कल उसे कई बार फोन किया लेकिन उसका मोबाइल बंद था। शाम को मुझे सेना ने बताया कि वह एक मुठभेड़ में घायल हो गया है और वह अस्पताल में है,” सुनील कुमार शर्मा नायब सरपंच अजोट ने कहा कि पूरी बेल्ट को उन पर गर्व है. उन्होंने कहा कि हमारे बेटे और बहादुर जवान ने कालाकोट में मुठभेड़ में शहादत हासिल की है. पूरे क्षेत्र को उन पर गर्व है.” शर्मा ने कहा, “पाकिस्तान यहां हर रोज शरारतें कर रहा है और निर्दोष लोगों की हत्या कर रहा है. पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाना चाहिए ताकि वह ऐसी हरकतें दोहराने की हिम्मत न कर सके.”

-भारत एक्सप्रेस

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

51 minutes ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

2 hours ago

Delhi: LG ने की CM Atishi की तारीफ, Kerjiwal से इतने गुना बेहतर भी बता दिया

दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…

2 hours ago

केस दर्ज होने के खिलाफ AMU में छात्रों का प्रदर्शन, छात्र संघ चुनाव कराने की मांग पर अड़े

AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…

3 hours ago

‘व्यापार और भारत पर इसका कोई असर नहीं होगा’, अमेरिका में अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों पर बोले अधिवक्ता विजय अग्रवाल

Gautam Adani Indictment In US: दिल्‍ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने उद्योगपति…

3 hours ago