Categories: नवीनतम

“…तो लगा दिया जाएगा राष्ट्रपति शासन”, पंजाब के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने सीएम मान को क्यों दी ‘धमकी’?

CM Mann Vs Governor: पंजाब के राज्यपाल राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को ‘धमकी’ दी है. उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखेंगे और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाएंगे और आपराधिक कार्यवाही शुरू करेंगे. राज्यपाल ने कहा कि सीएम मान ‘उनके पत्रों का जवाब नहीं देते’ . इसलिए अनुच्छेद 356 और भारतीय दंड संहिता की धारा 124 के तहत यह ‘अंतिम निर्णय’ लेने के अलावा उनके पास कोई विक्लप नहीं है.

मान को लिखे अपने पत्र में राज्यपाल ने संकेत दिया कि वह अपने पिछले पत्रों पर उनसे कोई जवाब नहीं मिला. उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अब भी जवाब नहीं दिया जाएगा तो हम राष्ट्रपति को पत्र लिखेंगे. आमतौर पर राज्यपाल द्वारा रिपोर्ट भेजे जाने के बाद अनुच्छेद 356 के लागू होने पर किसी भी राज्य में केंद्र का सीधा शासन होता है. यह धारा तब लगाई जाती है जब राष्ट्रपति या राज्यपाल को उनकी कानूनी शक्तियों का प्रयोग करने से गलत तरीके से रोका जाता है.

अब मेरे पास कोई और चारा नहीं: राज्यपाल

अपने पत्र में राज्यपाल ने कहा, ” अब मेरे पास कोई और चारा नहीं है. मैं राष्ट्रपति को पत्र लिखने जा रहा हूं. मेरे पत्रों का कई बार जवाब नहीं दिया गया है. राज्य में नशीली दवाओं की समस्या के संबंध में आपके द्वारा उठाए गए कदमों के मामले में अपेक्षित जानकारी मांगी गई है. ऐसा न करने पर मेरे पास कानून और संविधान के अनुसार कार्रवाई करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा.”

राज्यपाल ने आगे कहा, ” मान ने अब तक 1 अगस्त को लिखे गए पत्र पर जानकारी नहीं दी है. ऐसा प्रतीत होता है कि आप जानबूझकर मेरे द्वारा मांगी गई जानकारी देने से इनकार कर रहे हैं.” बता दें कि पुरोहित, मान को कई बार पत्र लिख चुके हैं. इससे पहले उन्होंने अन्य मुद्दों के अलावा 36 स्कूल प्रिंसिपलों के लिए विदेशी प्रशिक्षण सेमिनार पर जानकारी मांगी थी.

यह भी पढ़ें: Nuh Violence: नूंह में ब्रजमंडल यात्रा निकालने पर अड़े हिंदू संगठन, 29 अगस्त तक जिले में इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड, SMS पर भी रोक

“मुझे एजेंसियों से मिली है रिपोर्ट”

राज्यपाल ने दावा किया कि उन्हें पंजाब में नशीली दवाओं की बड़े पैमाने पर उपलब्धता और दुरुपयोग के संबंध में विभिन्न एजेंसियों से रिपोर्ट मिली है और उन्होंने इस संबंध में एक रिपोर्ट भी मांगी है.

उन्होंने कहा, “संसदीय स्थायी समिति की हालिया रिपोर्ट है कि पंजाब में पांच में से एक व्यक्ति नशीली दवाओं के संपर्क में है या इसका आदी है. ये तथ्य पंजाब में कानून-व्यवस्था के चरमराने की ओर इस हद तक इशारा कर रहे हैं कि अब ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में सड़कों पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है और खुद को नशे से बचाने के लिए अपनी ग्राम रक्षा समितियां स्थापित करने का फैसला किया है. कृपया इन दवाओं के मामले में आपके द्वारा की गई कार्रवाई से संबंधित एक रिपोर्ट तुरंत मेरे कार्यालय को भेजें. ”

-भारत एक्सप्रेस

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

चेतावनी के बाद अमेरिका ने फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के उखाड़े तंबू, बढ़ा तनाव, जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय में कर रहे थे प्रदर्शन

अमेरिका के विश्वविद्यालयों में प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच तनाव बढ़ रहा है. तीन सप्ताह…

21 mins ago

महाराष्ट्र: EVM की ‘पूजा’ करने पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष और सात अन्य पर मुकदमा दर्ज

आरोप है कि महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर और अन्य लोगों ने मंगलवार…

1 hour ago

भारत और वेस्टइंडीज का फाइनल चाहते हैं ब्रायन लारा, कहा- वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर उतरें

भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल मैच की ख्वाहिश जताते हुए दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा…

2 hours ago

उत्तराखंड के जंगलों की आग को लेकर सुप्रीम कोर्ट चिंतित, कहा- “कृत्रिम वर्षा उपाय नहीं”

मौजूदा समय में उत्तराखंड के कई जंगलों में आग लगी हुई है, जिसको बुझाने के…

3 hours ago

दिल्ली में इस दिन लग रही लोक अदालत, ट्रैफिक चालान के माफ होने से लेकर करवा सकते हैं ये काम

दिल्ली राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण (DSLSA) और राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NLSA) इस शनिवार (11…

3 hours ago