Remo D Souza: बॉलीवुड कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. साथ ही कोर्ट ने डिसूजा के खिलाफ निचली अदालत में चल रहे मुकदमे पर रोक लगाने से फिलहाल इनकार कर दिया है. चार सप्ताह बाद कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई करेगा.
गाजियाबाद के कारोबारी सत्येंद्र त्यागी ने दिसंबर 2016 में रेमो डिसूजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. रेमो डिसूजा पर आरोप है कि उन्होंने प्रतिवादी सत्येंद्र त्यागी से फिल्म में पांच करोड़ रुपये लगाने का ऑफर दिया था. कहा था कि पांच करोड़ लगाओगे तो 10 करोड़ रुपये मिलेगा. हालांकि साल भर बाद भी जब त्यागी ने पैसे वापस मांगे, तो रेमो ने अंडरवर्ल्ड डॉन प्रसाद पुजारी ने जरिये उन्हें धमकाया. जिसके बाद त्यागी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने रेमो डिसूजा और प्रसाद पुजारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 और 386 के तहत आरोप पत्र दाखिल किया था. जिसके बाद कोर्ट ने रेमो को समन जारी कर पेश होने का आदेश दिया था. रेमो ने अपने खिलाफ दर्ज केस को रद्द करने की मांग करते हुए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. जिसपर कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद कहा था कि याचिका में चार्जशीट को चुनौती नहीं दी गई है. इस आभाव में याची को राहत नहीं दी जा सकती है.
सिसोदिया ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई जमानत की शर्तों में ढील…
India Canada Relation: कनाडा की सरकार खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले को लेकर…
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कई दिनों तक 'गंभीर' और 'गंभीर प्लस' श्रेणी में रहने के…
Border Gavaskar Trophy: भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत…
Accidents on Highways: सड़क नियम और क़ानून को सख़्ती से लागू करने की ज़िम्मेदारी केवल…
Border Gavaskar Trophy: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को पर्थ पहुंच सकते हैं. वहीं…