लाइफस्टाइल

108 Kg Weight Loss करने के बाद क्यों बड़ा Anant Ambani का वजन, Nita Ambani ने किया खुलासा, इस बीमारी से हैं पीड़ित!

Anant Ambani Weight: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की जल्द ही शादी होने वाली है. वह 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से शादी के बंधन में बंधेंगे. इन सब के बीच चर्चा में अनंत अंबानी काफी चर्चा में थे. इसलिए नहीं कि उनकी सगाई हो रही थी बल्कि इसलिए कि उनका वजन दोबारा से फिर कैसे बढ़ गया? लोग इसी बात को लेकर सोच में थे या फिर अनंत अंबानी का वजन फिर से कैसे बढ़ गया?

अनंत अंबानी ने अपना अच्छा खासा वेट कम किया था. जो कि किसी प्रेरणा से कम नहीं है. अपना वजन कम करने के लिए अनंत अंबानी ने खूब मेहनत की थी. अनंत ने केवल 18 महीनों में असंभव को संभव कर दिखाया था. उन्होंने लगभग 108 किलो से ज्यादा वजन कम किया था. हालांकि बचपन से ही वो मोटापे की समस्या से जूझ रहे थे.

18 महीने में 108 Kg का किया था Weight Loss

एक बार मीडिया को दिए इंटरव्यू में अनंत की मां नीता अंबानी ने बताया था कि, अनंत को अस्थमा है, जिसकी वजह से उन्हें स्टेरॉयड लेना पड़ता है. इसलिए उनका वजन बढ़ जाता है. लेकिन एक बार उन्होंने वजन घटाने की ठानी थी, जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी. इसी के साथ उन्होंने स्पेशल टाइट को भी फॉलो किया था. आज हम आपको बताएंगे कि अनंत अंबानी ने किस स्पेशल टिप्स को फॉलो कर फैट टू फिट तक का सफर तय किया था. हालांकि अब एक बार फिर उनका वजन बढ़ गया है.

अनंत ने इन टिप्स को किया था फॉलो

बता दें कि एक समय था जब अनंत अंबानी का वजन 108 किलो के आसपास था. ऐसे में उन्होंने स्पेशल डाइट और एक्सरसाइज कर अपना वजन घटाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीता अंबानी ने अपने बेटे का वजन कम करने के लिए लॉस एंजिल्स के डॉक्टरों की सलाह ली थी. इसके अलावा वो रोजाना 5 से 6 घंटे वर्कआउट करने के साथ-साथ लगभग 21 किमी पैदल चलते थे. वर्कआउट करने के साथ-साथ अंनत योग और वेट ट्रेनिंग भी किया करते थे. इसी के साथ उन्होंने स्पेशल डाइट प्लान को भी फॉलो किया, जिसके लिए वो सिर्फ सब्जियां और फल ही खाया करते थे. अनंत अंबानी ने इन टिप्स को कम से कम दो सालों तक फॉलो किया, जिसके बाद वो बहुत ज्यादा पतले हो गए थे.

जंक फूड से बनाई थी दूरी

हालांकि इसी के साथ उन्होंने अपनी डाइट में जीरो शुगर, कम फैट, लो कार्ब और हाई प्रोटीन की चीजों को शामिल किया था. वो रोजाना हरी पत्तेदार सब्जियां, अंकुरित अनाज, दालें, दूध, पनीर और केवल डेयरी प्रोडक्ट ही लिया करते थे. बता दें कि अनंत अंबानी जंक फूड के बहुत शौकीन थे लेकिन अपना वजन कम करने के लिए उन्होंने दो सालों तक जंक फूड से परहेज किया था. इस दौरान वो केवल और केवल शाकाहारी खाने पर ही निर्भर थे. गौरतलब है कि लाइफस्टाइल में थोड़ा सा बदलाव करके आप भी अपना वजन कम कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको स्पेशल डाइट प्लान फॉलो करना होगा. साथ ही एक्सरसाइज और वर्कआउट करना होगा.

निहारिका गुप्ता

Recent Posts

Stock Market: शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, 600 अंक उछला Sensex

बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…

3 mins ago

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

1 hour ago

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

1 hour ago

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

2 hours ago