दुनिया

कब थमेगा दुनिया में युद्धों का दौर? रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास की लड़ाइयां हजारों लोगों की जान ले चुकीं, लाखों लोग विस्थापित हुए, अरबों की संपत्ति बर्बाद हुई

Global Politics: दुनिया इस वक्‍त दो बड़े युद्धों से जूझ रही है. यूरेशिया में रूस और यूक्रेन, तो पश्चिमी एशिया में इजरायल और हमास की लड़ाई को शुरू हुए लंबा अरसा हो गया है. इन युद्धों में हजारों लोग मारे जा चुके हैं और अरबों डॉलर की संपत्ति बर्बाद हो चुकी है. लाखों लोगों को विस्‍थापित होना पड़ा है. सैन्‍य टकरावों के परिणामस्‍वरूप बड़ी आबादी खाने-पीने और घर-मकान के लिए तरस रही है.

रूस और यूक्रेन की बात की जाए तो 2022 की शुरूआत में उनके बीच लड़ाई छिड़ी, लेकिन 2 साल बाद भी दोनों में से कोई भी देश पीछे हटने को तैयार नहीं है. यूक्रेन रूस के मुकाबले में काफी छोटा देश है, रूस की गिनती दुनिया के दूसरे सबसे ताकतवर देश के रूप में होती है, इसके बावजूद यूक्रेन उसके सामने हार नहीं मान रहा. यूक्रेनी सेना यह भी दावा करती है कि उसने अपने देश की रक्षा करते हुए एक लाख से ज्‍यादा रूसी सैनिकों को मौत के घाट उतारा है, वहीं, दूसरी ओर रूस के भारी हथियारों, बमों और मिसाइलों के हमलों ने यूक्रेन की हजारों इमारतों को ध्‍वस्‍त कर दिया.

रूसी हमलों से बचने के लिए लाखों यूक्रेनी नागरिक दूसरे देश पहुंचे

रूसी हमलों के चलते लाखों यूक्रेनी नागरिकों ने भागकर यूरोप के अन्‍य देशों में शरण ली. युद्ध प्रभावित क्षेत्र से घायल हुए लोगों की, रोते बिलखते बच्‍चों, बुजुर्गों और महिलाओं की विचलित कर देने वाली तस्‍वीरें लगातार सामने आ रही हैं, और यूएन रूस पर पाबंदियों की झड़ी लगाते जा रहा है. मगर, न रूस और न ही यूक्रेन संघर्ष खत्‍म करने के लिए उदारता दिखा रहा है, युद्ध में यूक्रेन के इस तरह टिके की वजह पश्चिमी देशों से मिले हथियार और अन्‍य मदद हैं, अकेले अमेरिका ने लाखों डॉलर उसे दिए हैं.

गाजा पट्टी पर बमबारी, 25 हजार से ज्‍यादा लोगों की जानें गईं

अब बात करें इजरायल और हमास की, तो इन दोनों के बीच गाजा पट्टी में खूनी जंग अब तक जारी है. इनकी वजह से कई अन्य देशों के रिश्ते भी काफी तल्ख नज़र आ रहे हैं. दो-चार देशों का यह सैन्‍य टकराव दुनिया के अन्‍य देशों के लोगों को सताए जा रहा है, राजनीतिक विश्लेषक कह रहे हैं कि कहीं यह स्थिति तृतीय विश्व युद्ध तक न पहुंच जाए. अगर ऐसी नौबत आ जाती है तो परमाणु हथियारों का भी इस्तेमाल होने की संभावना है. परमाणु हथियार चले तो युद्ध क्षेत्रों से मानव सभ्‍यता का नामो-निशा मिट जाएगा.

एक और सवाल, रूस के सीक्रेट दस्‍तावेज किसने लीक किए?

वैश्विक उथल-पुथल के बीच फाइनेंशियल टाइम्स ने एक बेहद ही हैरान कर देने वाली रिपोर्ट पब्लिश कर दी, जिसे लीक हुए दस्तावेजों के हवाले से दुनिया को दिखाया गया. इसमें कहा गया कि यूक्रेन से चल रही जंग में यदि कोई बड़ा देश परोक्ष रूप से शामिल हुआ तो रूस परमाणु हथियारों का भी इस्तेमाल कर सकता है. लीक हुई फाइलें 2008 से 2014 के बीच की बताई जा रही हैं. जिनसे ये आकलन किया जा रहा है कि रूस परमाणु हथियारों का कब और किस स्थिति में इस्तेमाल करेगा, सैन्‍य विशेषज्ञों का कहना है कि रूस ने पूरा प्लान पहले से ही तय कर के रखा हुआ है.

परमाणु हथियारों से कितनी हो सकती है बर्बादी ?

लीक हुए दस्‍तावेजों के आधार पर, निकट भविष्‍य में जंग में रूस जिन परमाणु हथियार का इस्तेमाल करेगा, वे अधिक विध्‍वंसक नहीं होंगे. मगर, परमाणु हथियार जब इस्‍तेमाल किए जाते हैं तो ये कहना मुश्किल है कि उससे ज्‍यादा नुकसान नहीं होगा, वो जहां गिराए जाएंगे, वहां वे बर्बादी ही करेंगे.

रूस कब कर सकता है परमाणु हमला ?

कुछ दस्‍तावेजों का हवाला देते हुए इंटरनेशनल मीडिया में कहा जा रहा है कि अगर रूस के 3 एयरफील्ड (Airfield) नष्ट हो जाते हैं तो वह परमाणु हथियारों का इस्तेमाल शुरू कर देगा. बात यहीं ख़त्म नहीं हो जाती है,अगर रूस की न्यूक्लियर पावर वाली 30 पनडुब्बियां तबाह हो जाती हैं तब भी रूस परमाणु हमले का इस्तेमाल करना शुरू कर देगा. वैसे यह सिर्फ और सिर्फ रूस के राष्ट्रपति पुतिन को ही पता है कि रूस कहां और कब परमाणु हथियार दाग सकता है.

यह भी पढ़िए— ताइवान में चीन की सेंधमारी, देश भर में 11 चीनी सैन्य विमानों और 6 नौसैनिक जहाजों की गुपचुप एंट्री का चला पता

Vijay Ram

वेब जर्नलिज्म में रचे-रमे. इनका हिंदी न्यूज वेबसाइट के क्रिएटिव प्रजेंटेशन पर फोकस रहा है. 2014 में राजस्थान पत्रिका-जयपुर से बतौर प्रशिक्षु शुरूआत हुई. उसके बाद 7-8 शहरों से होते हुए वनइंडिया हिंदी, एबीपी न्यूज समेत कई पोर्टल पर कार्य किया. जुलाई 2023 से भारत एक्सप्रेस में सेवाएं दीं. पत्रकारिता में बचपन से दिलचस्पी रही, अत: सन् 2000 तक के अखबारों, साप्ताहिक-मासिक पत्रिकाओं को संग्रहित किया. दो दशक से सनातन धर्म के पुराणों, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में भी अध्ययनरत हैं. धर्म-अध्यात्म, वायरल-ट्रेंडिंग, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति और राजनीति की खबरों में रुचि है.

Recent Posts

दिल्ली हाई कोर्ट ने Saket Gokhale को मानहानि मामले में जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…

25 mins ago

उत्तराखंड जोशीमठ-नीती हाइवे पर बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू

यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…

45 mins ago

Madhya Pradesh: सौरभ शर्मा मामले में ED की हुई एंट्री, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज, DRI भी जांच में जुटी

भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…

1 hour ago

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर किसानों को किया सम्मानित

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…

2 hours ago

Delhi HC 24 दिसंबर को बीजेपी की याचिका पर करेगा सुनवाई, CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने की मांग

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…

2 hours ago

पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…

2 hours ago