लाइफस्टाइल

Chhath Puja 2023: बिहार की डिश ‘ठेकुआ’ के बिना अधूरी है छठ पूजा, जानें रेसिपी

Chhath Puja 2023: महापर्व छठ की शुरुआत आज से हो चुकी है. छठ पूजा ठेकुआ के बिना अधूरी मानी जाती है. ठेकुला बिहार की एक पारंपरिक स्वीट डिश है इसलिए इसको छठ पर प्रसाद की थाली में जरूर शामिल किया जाता है. ये बेहद स्वादिष्ट लगता है इसके सामने सारी मिठाईयां फेल हो जाती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए ठेकुआ बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. इस स्वादिष्ट डिश को बच्चों से लेकर बड़े भी खूब पसंद करते हैं. इनको आप एक बार बनाकर कम से कम 15 दिन तक स्टोर करके खा सकते हैं. ये गर्मागर्म चाय के साथ खूब मजेदार लगते हैं, तो चलिए जानते हैं ठेकुआ बनाने की रेसिपी-

ठेकुआ बनाने की आवश्यक सामग्री (Ingredients for Thekua)

  • गुड़ 1/2 कप
  • सूजी 1/2 कप
  • गेहूं का आटा 2 कप
  • सौंफ 1 छोटी चम्मच
  • बादाम 1 बड़ा चम्मच कटे
  • किशमिश 1 बड़ी चम्मच कटी
  • सूखा कद्दूकस किया नारियल 2 बड़ी चम्मच
  • हरी इलाइची 4 पिसी हुई
  • देसी घी 1/4 कप
  • घी या तेल फ्राई करने के लिए

ठेकुआ कैसे बनाएं? (How To Make Thekua)

  • इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले गुड़ को बारीक तोड़ लें.
  • फिर आप इसको ¼ कप पानी के साथ डालकर घुलने तक बीच-बीच में चलाते हुए पकाएं.
  • इसके बाद जब गुड़ अच्छे से घुल जाए तो आप गैस बंद कर दें.
  • फिर आप गुड़ वाले पानी को एक बाउल में छान लें.
  • इसके बाद आप इसमें ½ कप सूजी डालें और मिलाकर घोल बना लें.
  • फिर आप एक बर्तन में गेहूँ का आटा, सौंफ, बादाम, किशमिश, नारियल, इलायची और घी डालें.
  • इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
  • फिर आप इसमें गुड़-सूजी का घोल डालकर सख्त आटा गूंथ लें.
  • अगर आप आप चाहें तो इसमें थोड़ा दूध या पानी भी डाल सकते हैं.
  • फिर आप इस आटे को करीब 10 मिनट तक ढक कर रख दें.
  • इसके बाद आप इस आटे की लोइयां बनाकर गोल करके हथेली से दबा दें.
  • फिर आप इसमें एक कांटे की सहायता से छेद कर दें.
  • इसके बाद आप एक कढ़ाई में तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म कर लें.
  • फिर आप इसमें ठेकुआ को डालकर दोनों तरफ से करीब 1-2 मिनट पका लें.
  • इसके बाद आप इसको मीडियम आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक पका लें.
  • अब आपके स्वादिष्ट और मुलायम ठेकुआ बनकर तैयार हो चुका है.
  • फिर आप ठेकुआ को किसी डब्बे में स्टोर करके 15 दिन तक खा सकते हैं.
निहारिका गुप्ता

Recent Posts

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

13 mins ago

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

31 mins ago

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

1 hour ago

Maharashtra: पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत

महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…

2 hours ago