लाइफस्टाइल

Chhath Puja 2023: बिहार की डिश ‘ठेकुआ’ के बिना अधूरी है छठ पूजा, जानें रेसिपी

Chhath Puja 2023: महापर्व छठ की शुरुआत आज से हो चुकी है. छठ पूजा ठेकुआ के बिना अधूरी मानी जाती है. ठेकुला बिहार की एक पारंपरिक स्वीट डिश है इसलिए इसको छठ पर प्रसाद की थाली में जरूर शामिल किया जाता है. ये बेहद स्वादिष्ट लगता है इसके सामने सारी मिठाईयां फेल हो जाती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए ठेकुआ बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. इस स्वादिष्ट डिश को बच्चों से लेकर बड़े भी खूब पसंद करते हैं. इनको आप एक बार बनाकर कम से कम 15 दिन तक स्टोर करके खा सकते हैं. ये गर्मागर्म चाय के साथ खूब मजेदार लगते हैं, तो चलिए जानते हैं ठेकुआ बनाने की रेसिपी-

ठेकुआ बनाने की आवश्यक सामग्री (Ingredients for Thekua)

  • गुड़ 1/2 कप
  • सूजी 1/2 कप
  • गेहूं का आटा 2 कप
  • सौंफ 1 छोटी चम्मच
  • बादाम 1 बड़ा चम्मच कटे
  • किशमिश 1 बड़ी चम्मच कटी
  • सूखा कद्दूकस किया नारियल 2 बड़ी चम्मच
  • हरी इलाइची 4 पिसी हुई
  • देसी घी 1/4 कप
  • घी या तेल फ्राई करने के लिए

ठेकुआ कैसे बनाएं? (How To Make Thekua)

  • इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले गुड़ को बारीक तोड़ लें.
  • फिर आप इसको ¼ कप पानी के साथ डालकर घुलने तक बीच-बीच में चलाते हुए पकाएं.
  • इसके बाद जब गुड़ अच्छे से घुल जाए तो आप गैस बंद कर दें.
  • फिर आप गुड़ वाले पानी को एक बाउल में छान लें.
  • इसके बाद आप इसमें ½ कप सूजी डालें और मिलाकर घोल बना लें.
  • फिर आप एक बर्तन में गेहूँ का आटा, सौंफ, बादाम, किशमिश, नारियल, इलायची और घी डालें.
  • इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
  • फिर आप इसमें गुड़-सूजी का घोल डालकर सख्त आटा गूंथ लें.
  • अगर आप आप चाहें तो इसमें थोड़ा दूध या पानी भी डाल सकते हैं.
  • फिर आप इस आटे को करीब 10 मिनट तक ढक कर रख दें.
  • इसके बाद आप इस आटे की लोइयां बनाकर गोल करके हथेली से दबा दें.
  • फिर आप इसमें एक कांटे की सहायता से छेद कर दें.
  • इसके बाद आप एक कढ़ाई में तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म कर लें.
  • फिर आप इसमें ठेकुआ को डालकर दोनों तरफ से करीब 1-2 मिनट पका लें.
  • इसके बाद आप इसको मीडियम आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक पका लें.
  • अब आपके स्वादिष्ट और मुलायम ठेकुआ बनकर तैयार हो चुका है.
  • फिर आप ठेकुआ को किसी डब्बे में स्टोर करके 15 दिन तक खा सकते हैं.
निहारिका गुप्ता

Recent Posts

Bhai Dooj 2024: भाई दूज पर राहु काल का साया, इस अशुभ मुहूर्त में भूल से भी ना लगाएं तिलक

Bhai Dooj 2024 Rahu Kaal: इस साल भाई दूज पर राहु काल का साया रहने…

5 hours ago

महज 13 दिन में 3.66 करोड़ से अधिक मुसलमानों ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया : AIMPB

AIMPB के महासचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, "महज 13 दिन में…

6 hours ago

Jharkhand Assembly Election Special: साल बढ़े, कैलेंडर बदले और प्रत्याशियों की उम्र अपने हिसाब से चलती रही

झारखंड में पांच साल के अंतराल पर हो रहे विधानसभा चुनाव में कई प्रत्याशियों ने…

6 hours ago

Jharkhand Election: चुनाव से पहले गिरिराज सिंह का वादा, कहा- सरकार बनने के बाद रोहिंग्या, बांग्लादेशियों को बाहर निकाला जाएगा

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन के…

7 hours ago

Kodakara Hawala Case: शोभा सुरेंद्रन ने सीएम पिनाराई विजयन को बताया सबसे बड़ा ‘DON’

केरल की शीर्ष भाजपा नेता शोभा सुरेंद्रन ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान…

7 hours ago