लाइफस्टाइल

सुबह उठते ही जोड़ों में जकड़न और सूजन जैसा लगता है? हो सकता है ये रुमेटाइड आर्थराइटिस! जानिए इसके संकेत और इलाज के सही तरीके

बांह और हथेलियों के सभी जोड़ो जैसे अंगुली, कलाई,केहुनी,कंधे गर्दन,कमर,कुल्हा,घुटनों के जोड़े में केवल दर्द बना रहे तो उस अवस्था को आर्थ्राल्जिया कहा जाता है और यही दर्द के साथ सूजन,जकड़न और गर्म भी महसूस हो तो इस अवस्था को गठिया या आर्थराइटिस कहा जाता है. आर्थ्राल्जिया एक लक्षण के रुप में आता है लेकिन जब ये सूजन के साथ जकड़न और गर्म का रुप ले लेता है तो ये एक बीमारी के रुप में बदल जाती है.

गठिया के चार मुख्य कारण

1. प्रदाह (Inflammation)

जोड़ो में जलन या गर्माहट महसूस होना.
इम्यून सिस्टम की गड़बड़ी के कारण होने वाली सूजन को ऑटोइम्यून डिजीज कहा जाता है.

2. संक्रमण (Infection)

टीबी, बैक्टीरिया या वायरस के संक्रमण से भी आर्थराइटिस हो सकता है.

3. बढ़ती उम्र के कारण (Degenerative Arthritis)

उम्र बढ़ने से हड्डियों और जोड़ो की सतह में घिसाव होता है, जिसे डीजनरेटिव आर्थराइटिस कहते हैं.
चोट या दुर्घटना के कारण भी यह हो सकता है.

4. यूरिक एसिड का बढ़ना (Gouty Arthritis)

शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने से गांठें बनती हैं और जोड़ों में दर्द होता है.

रुमेटाइड आर्थराइटिस (Rheumatoid Arthritis)

यदि जोड़ों का दर्द छह हफ्तों से अधिक बना रहे तो यह रुमेटाइड आर्थराइटिस हो सकता है. भारत में हर 1000 में से लगभग 7 लोग इससे प्रभावित हैं. डीजनरेटिव आर्थराइटिस महिलाओं में पुरुषों की तुलना में अधिक पाया जाता है. खराब जीवनशैली, खानपान और प्रदूषण इसकी बढ़ती समस्या के मुख्य कारण हैं.

गठिया के शुरुआती लक्षण

  • हाथ और पैरों के छोटे-छोटे जोड़ो में दर्द और सूजन.
  • सुबह के समय जकड़न और दर्द अधिक होना.
  • मुंह का सूखा रहना.
  • थकान और कमजोरी महसूस होना.
  • शरीर में गर्माहट बनी रहना.
  • पाचन कमजोर होना.
  • गठिया का शरीर के आंतरिक अंगों पर असर.
  • धमनियों में कोलेस्ट्रॉल का जमाव बढ़ता है.

रुमेटाइड आर्थराइटिस के संभावित कारण

1. पर्यावरणीय कारण

बैक्टीरिया और वायरस के बार-बार संक्रमण से जोखिम बढ़ता है.

2. आनुवंशिक कारण

परिवार में किसी को होने पर खुद को भी होने की संभावना रहती है.

3. हार्मोनल परिवर्तन

महिलाओं में हार्मोनल बदलाव से भी इसका खतरा बढ़ता है.

4. जीवनशैली

धूम्रपान, तम्बाकू सेवन, मोटापा, व्यायाम की कमी और जंक फूड का सेवन.

सही समय पर इलाज क्यों जरुरी है?

अगर सही समय पर इलाज न कराया जाए तो रुमेटाइड आर्थराइटिस लाइलाज हो सकता है और स्थायी नुकसान हो सकता है.

गठिया का इलाज किससे कराएं?

गठिया की शिकायत आने पर Rheumatologist के यहां ही जाए क्योंकि पूरा आकलन करने के बाद ही इसका ईलाज मुमकिन है. इसमें कुछ खास परिक्षण होते है जो रोग की गहराई का पता चलता है. जैसे- RF,ESR,Anti-ccp,CPR इन टेस्ट से पता किया जाता है.

आयुर्वेद के अनुसार क्या खाएं और क्या न खाएं-

  • गठिया में गेहूं की मनाही की गई है इसका सेवन न करें,इसकी जगह पर आप बाजरा आटा,जौ आटा,रागी आटा,ब्राउन राइस,रेड राइस,ब्लैक राइस ले सकते हैं.
  • खाने में देशी गाय का घी जरुर लें.
  • डिब्बा बंद के घी,तेल का कम से कम प्रयोग करें और कोल्ड-प्रेस्ड तेल का इस्तेमाल करें,गठिया में तिल,अलसी के तेल को सही बताया गया है.
  • बिना भूख के खाना न खाएं और कभी ज्यादा न खाएं.
  • हरी सब्जी का ज्यादे प्रयोग करें.
  • मेथी,अल्फा,गाजर के बीज को अंकुरित करके लेना चाहिए.
  • फलों का सेवन करें जो ठंडे प्रकृति के न हो.

-भारत एक्सप्रेस 

Neeraj Rai

Recent Posts

CM Omar Abdullah Met PM Modi: पहलगाम हमले के बाद सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

भारत ने पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव भी बढ़ा दिया है. अब सभी डाक सेवाएं पाकिस्तान…

9 minutes ago

DRDO ने मध्यप्रदेश के श्योपुर ट्रायल साइट से स्ट्रैटोस्फेरिक एयरशिप प्लेटफॉर्म का सफल परीक्षण किया

डीआरडीओ ने मध्यप्रदेश के श्योपुर में स्ट्रैटोस्फेरिक एयरशिप प्लेटफॉर्म का पहला सफल उड़ान परीक्षण किया.…

25 minutes ago

Aaj Ka Panchang 04 May 2025: वैशाख शुक्ल सप्तमी, पुष्य नक्षत्र, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Aaj Ka Panchang 04 May 2025: वैशाख शुक्ल सप्तमी, पुष्य नक्षत्र, गांदा योग. अभिजीत मुहूर्त…

40 minutes ago

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में बड़ा बदलाव, सोना स्थिर, चांदी भी हुई सस्ती, जानें आज के ताजा रेट

Gold And Silver Price Today:सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है. ऐसे में आइए…

40 minutes ago

पीएम मोदी ने एंथनी अल्बनीज को दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई, बोले- भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक

सिडनी में समर्थकों को संबोधित करते हुए अल्बनीज ने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई जनता ने फैसला किया…

1 hour ago