सुबह उठते ही जोड़ों में जकड़न और सूजन जैसा लगता है? हो सकता है ये रुमेटाइड आर्थराइटिस! जानिए इसके संकेत और इलाज के सही तरीके
बांह और हथेलियों के सभी जोड़ो जैसे अंगुली, कलाई,केहुनी,कंधे गर्दन,कमर,कुल्हा,घुटनों के जोड़े में केवल दर्द बना रहे तो उस अवस्था को आर्थ्राल्जिया कहा जाता है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं इसके लक्षण के बारे में.