लाइफस्टाइल

भारत में C-Section Delivery का तेजी से बढ़ा रहा ट्रेंड, क्या मां-बच्चे के लिए है सही? रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

C-Section Delivery: प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चे का जन्म दो तरीके से होता है. पहला (नार्मल) या सी-सेक्शन डिलीवरी जहां नार्मल डिलीवरी में दर्द अधिक होता है, वहीं सी-सेक्शन डिलीवरी किसी खास स्थिति में या दर्द से बचने के लिए की जाती है. लेकिन भारत में आजकल सी-सेक्शन (C-section) से डिलीवरी का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ गया है. कुछ महिलाएं हेल्थ की वजह से सी-सेक्शन डिलीवरी कराती हैं, जबकि कई महिलाएं नॉर्मल डिलीवरी में होने वाले दर्द से बचने के लिए सी-सेक्शन को चुनती हैं.

C-सेक्शन डिलीवरी क्या है?

सी-सेक्शन एक सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें मां के पेट पर चीरा लगाकर बच्चे को बाहर निकाला जाता है. जब इस प्रक्रिया को सही तरीके से और मेडिकल निगरानी में किया जाता है, तो मां और बच्चा दोनों सुरक्षित रहते हैं. हालांकि, यदि इसे सही से नहीं किया जाए, तो इसका असर मां और बच्चे की सेहत पर पड़ सकता है और साथ ही इसमें खर्च भी ज्यादा हो सकता है.

अमीर महिलाएं ज्यादा करवा रही हैं C-सेक्शन डिलीवरी

हाल ही में एक शोध में यह पाया गया कि अमीर महिलाएं सी-सेक्शन डिलीवरी अधिक करवा रही हैं. यह शोध लैंसेट रीजनल हेल्थ- साउथईस्ट एशिया जर्नल में प्रकाशित हुआ है, जो नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (2019-21) की रिपोर्ट पर आधारित है. इस शोध में यह खुलासा हुआ कि सरकारी अस्पतालों में सिर्फ 6% गरीब महिलाओं ने सी-सेक्शन करवाया, जबकि बाकी ने नॉर्मल डिलीवरी की. रिपोर्ट के अनुसार, गरीब महिलाओं में यह दर 11%, मध्य वर्ग में 18%, अमीर महिलाओं में 21% और अत्यधिक अमीर महिलाओं में 25% रही.

सी-सेक्शन के प्रति जागरूकता की कमी

डॉक्टरों का कहना है कि सी-सेक्शन डिलीवरी की सुविधा मुफ्त होने के बावजूद गरीब परिवार इसे नहीं कराते, क्योंकि उनमें इस बारे में जागरूकता की कमी हो सकती है. इसके अलावा, गरीब महिलाएं उस सेंटर तक पहुंचने में सक्षम नहीं हो पातीं, जहां सी-सेक्शन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध होती है. कई बार उनके पास आवश्यक संसाधन या पैसा नहीं होता, और वे सरकारी योजनाओं के बारे में भी कम जानती हैं.

कौन से राज्यों में सी-सेक्शन डिलीवरी की दर अधिक है?

रिसर्च के अनुसार, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे दक्षिणी राज्यों में सी-सेक्शन से होने वाली डिलीवरी की दर 60% तक पहुंच चुकी है. वहीं, बिहार, असम और छत्तीसगढ़ जैसे गरीब राज्यों में यह दर बहुत कम है.

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों शाकाहारी खाने वाले लोगों में बढ़ रहा मोटापा और डायबिटीज़? नए शोध में हुआ हैरान कर देना वाला खुलासा

रिसर्च में हुआ खुलासा

विशेषज्ञों के अनुसार, जहां सी-सेक्शन की दर कम है, यह संकेत करता है कि वहां इस प्रक्रिया की पहुंच अभी तक नहीं हो पाई है, जिससे मां और बच्चे की सेहत पर प्रभाव पड़ता है. दूसरी ओर, यदि बिना उचित मेडिकल सुविधाओं के सी-सेक्शन डिलीवरी की जाती है, तो यह मां और बच्चे के लिए खतरनाक हो सकता है.

आईआईटी-मद्रास के एक शोध के अनुसार, 2016 से 2021 के बीच भारत में सी-सेक्शन डिलीवरी की दर 17% से बढ़कर 21.5% हो गई है. वहीं, प्राइवेट अस्पतालों में यह दर 2016 में 43% थी, जो 2021 में बढ़कर 50% हो गई. इससे यह संकेत मिलता है कि प्राइवेट क्षेत्र में लगभग हर दूसरी डिलीवरी सी-सेक्शन के रूप में हो रही है. इस शोध से यह भी सामने आया कि शहरी क्षेत्रों में, खासकर अधिक शिक्षित महिलाओं में सी-सेक्शन डिलीवरी का प्रतिशत अधिक है.

-भारत एक्सप्रेस 

निहारिका गुप्ता

Recent Posts

Tarot Rashifal 13 जनवरी: कठिनाई से मिलेगी सफलता, जानें किस राशि को मिलेगा बड़ा लाभ

टैरो कार्ड्स से हम दैनिक जीवन में होने वाली घटनाओं को जान सकते हैं. आइए…

1 hour ago

Delhi Assembly Election: बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी, मोहन सिंह बिष्ट को मिला मुस्तफाबाद से टिकट

BJP Third Candidate List:भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के…

7 hours ago

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधाओं पर पूरा फोकस: अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ 2025 के परिप्रेक्ष्य में प्रयागराज क्षेत्र के 9 …

7 hours ago

रिमझिम बूंदा बांदी पर भारी पड़ी आस्था और भक्ति, जारी रहा अखाड़े का छावनी प्रवेश

प्रयागराज  महाकुम्भ में सनातन के ध्वज वाहक 13 अखाड़ों की छावनी क्षेत्र में मौजूदगी दर्ज…

8 hours ago

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है: गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज महाकुंभ मेले के नागवासुकी…

8 hours ago

Mahakumbh 2025: 1296 रुपये में हेलीकॉप्टर जॉयराइड का आनंद ले सकेंगे पर्यटक, पवनहंस द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी सुविधा

महाकुम्भ-2025 में हेलीकाप्टर जॉयराइड करने वालों को 1296 रूपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा. पहले…

8 hours ago