Metastatic Cancer
Metastatic Cancer: कैंसर एक जानलेवा बीमारी है. लाइफस्टाइल में बदलाव करके लगभग आधे कैंसर के मामलों को रोक सकते हैं. यह स्टडी सीए: ए कैंसर जर्नल फॉर क्लिनिशियंस में छपी है. स्टडी में अमेरिका में कैंसर से होने वाली मौतों के आंकड़े भी दिए गए हैं. सबसे ज़्यादा मौतें लंग कैंसर से हुईं, उसके बाद फीमेल ब्रेस्ट कैंसर, स्किन मेलानोमा, कोलोरेक्टल कैंसर, लिवर कैंसर और एसोफेगल कैंसर का नंबर आता है. रिसर्चर्स का कहना है कि अगर लोग अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव लाएं, तो इनमें से कई मौतों को रोका जा सकता है.
Metastatic Cancer में कैंसर कोशिकाएं शरीर के विभिन्न हिस्सों में फैलती हैं. आसान भाषा में समझें तो मेटास्टेटिक कैंसर एक ऐसी स्थिति है जब कैंसर सेल्स अपने प्राइमरी स्पॉट से अलग होकर लिम्फ सिस्टम या खून के जरिए शरीर के दूसरे हिस्सों में फैल जाती हैं. मतलब, मेटास्टेटिक एक गंभीर स्टेज है, जिसे ‘स्टेज 4 कैंसर’, या फिर सेकेंडरी कैंसर भी कहा जाता है.
इस प्रकार के कैंसर में दिखने वाले लक्षण कुछ अन्य बीमारियों में भी दिखायी देते हैं इसीलिए, कई बार लोगों को कैंसर होने का अंदाजा बहुत देर से होता है. ऐसे में कैंसर के लक्षणों के प्रति सचेत रहने की जरूरत है.
मेटास्टेटिक कैंसर में हड्डियों में दर्द, हाथ-पैर में कमजोरी, उल्टी- दस्त, सिरदर्द, दौरे पड़ना देखने में समस्या, सांस लेने में दिक्कत, पीलिया मल-मूत्र पर कंट्रोल खो देना, इस कैंसर के कुछ बड़े लक्षण हैं.
ये भी पढ़ें: आज से ही पीना शुरू करें नमक वाली चाय, आपकी सेहत के लिए है काफी फायदेमंद
दुर्लभ और गम्भीर होने के कारण मेटास्टैटिक कैंसर का उपचार थोड़ा मुश्किल होता है. इस कैंसर का पता लगाने के लिए लिक्विड बायोप्सी नाम का ब्लड टेस्ट कराया जाता है. ट्यूमर का पता लगने के बाद इलाज की प्रक्रिया शुरू किया जाता है. कैंसर का इलाज करने के लिए मरीज को कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी, रेडिएशन और सर्जरी की सलाह दी जाती है.
एक्सपर्ट्स के अनुसार कैंसर के लक्षणों को जितनी जल्दी पहचान लिया जाए और इलाज जितनी जल्दी शुरू किया जाए, मरीज के जल्द ठीक होने और उसके बचने की संभावना उतनी बढ़ सकती है.
-भारत एक्सप्रेस
पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर समझौते के बाद, दिल्ली में आज पीएम मोदी ने एक…
सूत्रों के अनुसार, बातचीत के बाद दोनों देशों के DGMO एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी…
BLA ने पाकिस्तानी सेना पर 51 से ज़्यादा हमलों की ज़िम्मेदारी ली है. BLA ने…
सुबह करीब 9.34 बजे सेंसेक्स 1,943 अंक या 2.45 प्रतिशत बढ़कर 81,398.42 पर कारोबार कर…
IND-PAK Ceasefire: भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ट्रोलिंग का शिकार हुए.…
देश में आज बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) का पर्व मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी…