कला-साहित्य

भीष्म साहनी की लेखनी में दिखा समाज का आईना, हिंदी साहित्य में दिया है बहुमूल्य योगदान

डॉ. भीष्म साहनी कहानीकार, उपन्यासकार, नाटककार के अलावा एक बेहतरीन शिक्षक भी थे. उन्होंने हिंदी साहित्य में बहुत बड़ा योगदान दिया है. साहनी ने अपनी अद्भुत लेखनी से समाज के हर चेहरे को उजागर किया है.

‘समुद्र के घटते ज्वार की तरह, दंगों का ज्वार भी शांत हो गया था और अपने पीछे सभी प्रकार का कूड़ा-कचरा छोड़ गया था.’ ये उस ‘तमस’ में गढ़े गए भीष्म साहनी के शब्द हैं, जो दंगों की विभीषिका की कहानी कहते हैं. भीष्म साहनी का ये उपन्यास 1947 में बंटवारे का दंश झेल रहे लोगों की जिंदगी में झांकता है.

इसमें लिखे एक-एक शब्द भीष्म साहनी की संवेदनशीलता को बयां करते थे. तमस नाम से ही एक टेली फिल्म बनी जिसे दूरदर्शन पर एक सीरीज के तौर पर प्रसारित किया गया था. 1988 में प्रसारित सीरीज में दिग्गज कलाकार थे और प्रभावी तरीके से बंटवारे का दर्द दर्शाया गया था. भीष्म साहनी का लेखन बेमिसाल था.

रावलपिंडी में जन्म

इस रचनाकार का जन्म 8 अगस्त, 1915 को रावलपिंडी (वर्तमान पाकिस्तान) में हुआ था. प्रारंभिक शिक्षा रावलपिंडी में ही हुई. फिर उन्होंने लाहौर के सरकारी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी. उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में एमए किया था.

एमए की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने डॉ. इंद्रनाथ मदान के निर्देशन में ‘कॉन्सेप्ट ऑफ द हीरो इन द नॉवल’ विषय पर शोध कार्य किया था. साहनी को कॉलेज में नाटक, वाद-विवाद और हॉकी में रुचि थी. उनकी रचनाएं भारत के बहुलवादी लोकाचार और धर्मनिरपेक्ष नींव के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं.

कई भाषाओं का ज्ञान

डॉ. साहनी को हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, संस्कृत, रूसी और उर्दू समेत कई भाषाओं का ज्ञान था. साल 1958 में उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से पीएचडी की. विभाजन के बाद उन्होंने भारत आकर समाचार पत्रों में लिखने का काम शुरू किया था. इसके बाद वो इंडियन प्रोग्रेसिव थियेटर एसोसिएशन (इप्टा) में शामिल हो गए.

बचपन में कहानियां लिखने वाले भीष्म साहनी ने कई उपन्यास और नाटक भी लिखे हैं. वो अपनी कहानी, नाटकों और उपन्यासों में सामाजिक-पारिवारिक मूल्यों को प्रमुखता से रखते थे. साथ ही उनके उपन्यासों में विभाजन की त्रासदी को भी बयान किया है.

प्रमुख रचनाएं

बहुत कम लोग जानते हैं कि भीष्म साहनी हिंदी फिल्म जगत के प्रसिद्ध कलाकार बलराज साहनी के छोटे भाई थे. उन्होंने अपने भाई की बायोग्राफी ‘बलराज माई ब्रदर’ लिखी है. भीष्म साहनी के प्रमुख नाटकों की बात करें तो हानूश (1976), कबीरा खड़ा बाजार में (1981), माधवी (1984), मुआवज़े (1993), रंग दे बसंती चोला (1996), आलमगीर (1999) काफी मशहूर है. अपने पहला नाटक हानूश से वो काफी चर्चित हो चुके थे. उन्हें उपन्यास के लिए 1975 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था.

प्रमुख नाटक

संत कबीर के जीवन को आधार बनाकर, उन्होंने ‘कबीरा खड़ा बाजार में’ (1981) लिखा. इसके बाद उनका तीसरा नाटक ‘माधवी’ (1984) आया. इसका आधार महाभारत की कथा का एक अंश है. इसके बाद उनका चौथा नाटक ‘मुआवजे’ (1993) आया. पांचवा नाटक ‘रंग दे बसंती चोला’ जलियांवाला बाग कांड पर आधारित था. भीष्म साहनी का आखिरी नाटक आलमगीर (1999) मुगल सम्राट औरंगजेब के जीवन पर आधारित था.

डॉ. भीष्म साहनी ने अपनी अद्भुत लेखनी के दम पर समाज के हर चेहरे को अपने नाटकों, कहानियों और उपन्यासों में उतारा. भीष्म साहनी ने 11 जुलाई 2003 को 87 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा था.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

IPL Mega Auction 2025: खराब फॉर्म से जूझ रहे श्रेयस अय्यर पर पंजाब किंग्स ने क्यों लगाई 26.75 करोड़ रुपए की बोली?

IPL Mega Auction 2025: श्रेयस अय्यर ने मेगा ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 2…

38 mins ago

Navigation Failure: गूगल मैप के अपडेट न होने से हुआ बड़ा हादसा, कार के नदी में गिरने से हुई 3 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक निर्माणाधीन पुल से…

47 mins ago

US SEC को विदेशी नागरिकों को समन भेजने का अधिकार नहीं, अडानी का समन “प्रॉपर चैनल” के माध्यम से भेजा जाएगा

अमेरिका में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपये की धोखाधड़ी के…

51 mins ago

Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन का दावा- हमारी मिसाइल ने मार गिराए रूस की ओर से लड़ने आए 500 उत्तर कोरियाई सैनिक

रूस के पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र में कीव द्वारा किए गए मिसाइल हमले में सैकड़ों उत्तर…

2 hours ago

IPL Auction 2025: पंत की टीम में शामिल हुए मिलर तो अर्शदीप का साथ निभाने पंजाब पहुंचे चहल, जाने कौन गया कहां?

गुजरात टाइटन्स ने रविवार को जेद्दा के अबादी अल जोहर एरिना में आईपीएल 2025 की…

2 hours ago