Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है. वह ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज हैं. टोक्यो ओलंपिक में मिली असफलता के बाद मनु भाकर के लिए यह एक शानदार उपलब्धि है. मनु भाकर ने यह मेडल भारत के नाम किया है.
मनु भाकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, मैंने जो पदक जीता है, वह सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि मेरा समर्थन करने वाले हर व्यक्ति के लिए एक सपने का साकार होना है. मैं एनआरएआई, साई, यूथ अफेयर्स एवं खेल मंत्रालय, कोच जसपाल राणा, हरियाणा सरकार और ओजीक्यू की दिल से आभारी हूं. इस जीत को मैं देश के असीम समर्थन और प्यार के लिए समर्पित करती हूं. मनु भाकर का मेडल भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में पहला पदक भी है. इस प्रकार भारत के लिए यह लगातार तीसरा ओलंपिक है, जहां महिला खिलाड़ियों ने पदक के साथ देश का खाता खोला है.
मनु भाकर ने ओलंपिक शूटिंग में भारत का 12 साल का पदक का सूखा भी समाप्त कर दिया है. मनु भाकर ने फाइनल मैच में 221.7 अंक जुटाए। इस इवेंट का स्वर्ण और रजत पदक कोरिया के नाम रहा. मनु को अपनी उपलब्धि के लिए पूरे देश से बधाई मिल रही है. उनको भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने बधाई दी है. मनु भाकर हरियाणा की निशानेबाज हैं और वह पेरिस ओलंपिक में 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भी भारत के लिए पदक की दावेदारी पेश करेंगी.
ये भी पढ़ें-
-भारत एक्सप्रेस
गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यूक्रेन यात्रा के…
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में अभी 18 टेस्ट बचे हैं और पांच टीम अभी…
सुबह जब एयरपोर्ट कॉलोनी स्थित मंदिर के पुजारी दैनिक अनुष्ठान के लिए आए तो उन्हें…
फिटिस्तान –एक फिट भारत, भारत की सबसे बड़ी समुदाय-संचालित फिटनेस पहल है, जिसकी स्थापना मेजर…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झारखंड में चुनावी जनसभा में जाति…
आखिरी बार 2016 में हिलेरी क्लिंटन पद के काफी नजदीक पहुंच कर भी हार गई.…