Chaitra Navratri Ashtami 2025 Date and Shubh Muhurat: चैत्र नवरात्रि इस समय मनाई जा रही है, जो नौ दिनों का एक पवित्र अवसर होता है. इन दिनों में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है. हर दिन श्रद्धा और भक्ति का संदेश लेकर आता है, और जैसे-जैसे नवरात्रि के दिन आगे बढ़ते हैं, भक्तों की श्रद्धा और भक्ति का स्तर भी ऊंचा होता जाता है.
चैत्र नवरात्रि के दौरान दुर्गा अष्टमी का खास महत्व होता है. इस साल नवरात्रि 8 दिनों की है, जिससे कुछ भक्तों के मन में अष्टमी तिथि को लेकर संदेह हो सकता है. तो आइए, हम जानते हैं कि इस बार चैत्र अष्टमी कब होगी और इसका शुभ मुहूर्त क्या होगा.
चैत्र नवरात्रि पूजा 2025 शुभ मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी इस वर्ष 5 अप्रैल 2025, शनिवार को पड़ रही है. अष्टमी तिथि का आरंभ 4 अप्रैल को रात 8:12 बजे होगा, जबकि अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:59 बजे से दोपहर 12:49 बजे तक रहेगा. इसके साथ ही ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:42 से 5:30 बजे तक होगा. अष्टमी का समापन 5 अप्रैल को शाम 7:26 बजे होगा, और उदयातिथि के अनुसार, दुर्गा अष्टमी 5 अप्रैल को मनाई जाएगी.
अष्टमी पर किस देवी की पूजा होती है?
इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप, मां महागौरी की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि उनकी पूजा से न केवल मनोकामनाएं पूरी होती हैं, बल्कि घर में शांति, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की भी प्राप्ति होती है. पूजा के लिए अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:59 बजे से दोपहर 12:49 बजे तक रहेगा.
कन्या पूजन का महत्व
दुर्गा अष्टमी के दिन कन्या पूजन का भी विशेष महत्व है. इस दिन 2 से 10 वर्ष की कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर उनका पूजन, भोजन और उपहार देना शुभ होता है. कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त भी 5 अप्रैल को सुबह 11:59 बजे से दोपहर 12:49 बजे तक रहेगा.
पुनर्वसु नक्षत्र और सुकर्मा योग का संयोग
इस वर्ष दुर्गा अष्टमी पर पुनर्वसु नक्षत्र और सुकर्मा योग का अद्भुत संयोग बन रहा है. इसके साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है, जिससे पूजा का फल और अधिक शुभकारी हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Ram Navami 2025: अयोध्या में 25 लाख श्रद्धालुओं की भीड़, भगवान श्रीरामलला का होगा अभिषेक
-भारत एक्सप्रेस