आस्था

द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी व्रत आज, इस तरह पूजा करने से दूर होंगे सारे कष्ट, जानें मुहूर्त व पूजा-विधि

Dwijapriya Sankashti Chaturthi 2024: हर महीने गणेश चतुर्थी दो बार पड़ती है. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टि चतुर्थी कहते हैं, जबकि शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहा जाता है. पंचांग के अनुसार, 28 फरवरी 2024 को यानी आज द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जा है. मान्यतानुसार, इस दिन भगवान गणेश के 32 स्वरूपों में से छठे स्वरूप की पूजा होती है. कहा जाता है कि इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. साथ ही गणेश की कृपा से जीवन की विघ्न-बाधाएं दूर हो जाती हैं. द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी कब है, शुभ मुहूर्त क्या है और पूजा की विधि क्या है? जानिए.

द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी 2024

दृक पंचांग के अनुसार, द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी का व्रत 28 फरवरी, बुधवार को यानी आज है. चतुर्थी तिथि की शुरुआत 27 फरवरी की देर रात 1 बजकर 53 मिनट से हो चुकी है. जबकि चतुर्थी तिथी की समाप्ति 29 फरवरी को सुबह 4 बजकर 18 मिनट पर होगी. संकष्टी चतुर्थी के दिन चंद्रोदय का समय रात 9 बजकर 27 मिनट है.

द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि

द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के दिन सुबह उठकर नहाएं और उसके बाद साफ कपड़े पहनें. इसके बाद पूजा स्थान या मंदिर को साफ-सुथरा करें. इतना करने के बाद पूरब या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके भगवान गणेश को जल अर्पित करें. ऐसा करते समय जल में तिल जरूर डालें. संकष्टी चतुर्थी के दिन व्रत रखें. इसके बाद शाम के समय विधिवत गणपति देव की पूजा करें. पूजन के बाद उनकी आरती करें. भोग में भगवान गणेश को मोदक या बूंदे के लड्डू अर्पित करें. रात में जब चंद्रोदय हो जाए तो उन्हें अर्घ्य देकर व्रत का पारण करें. लड्डू या तिल का सेवन करके व्रत खोला जा सकता है.

द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी व्रत का महत्व

पौराणिक मान्यता के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी कहलाती है. माना जाता है कि इस दिन भगवान गणपित की विधि-विधान से पूजा करने पर जीवन के हर कष्ट दूर हो जाते हैं. दक्षिण भारत के कई राज्यों में द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी का व्रत विशेष तौर पर रखा जाता है. द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के दिन गणपति की पूजा करने से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है. साथ ही मानसिक शांति बनी रहती है. इतना ही नहीं, इस दिन गणपति की उपासना करने से घर में आ रही विघ्न-बाधाएं भी नष्ट हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें: शनि देव 10 महीनों तक इन राशियों पर रहने वाले हैं मेहरबान, जॉब-बिजनेस में होगी खूब तरक्की

यह भी पढ़ें: वास्तु के मुताबिक रखेंगे नेम प्लेट तो होगी दिन-रात तरक्की

-भारत एक्सप्रेस

Dipesh Thakur

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

38 mins ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

1 hour ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

1 hour ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

3 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

4 hours ago