Ganga Dussehra 2024 Story: ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि मां गंगा को समर्पित है. पौराणिक मान्यता है कि इस मां गंगा इस तिथि को धरती पर अवतरित हुई थीं. पंचांग के अनुसार इस साल गंगा दशहरा रविवार, 16 जून को है. मान्यतानुसार, इस दिन गंगा नदी में स्नान करने से 10 हजार पाप धुल जाते हैं. इसके अलावा गंगा दशहरा के दिन दान का भी खास महत्व है. कहते हैं कि इस दिन करने से कई गुना अधिक पुण्य फल की प्राप्ति होती है. गंगा को धरती पर अवतरण का प्रसंग बेहद खास और दिलचस्प है. एक ऋषि के श्राप की वजह से गंगा को नदी के रूप में धरती पर अवतरित होना पड़ा. चलिए जानते हैं कि आखिर किस ऋषि के श्राप की वजह से गंगा को पृथ्वी पर आना पड़ा.
पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक बार दुर्वासा ऋषि ब्रह्मलोक पहुंचे. ब्रह्मलोग में बाल्यावस्था में गंगा भी मौजूद थीं. ब्रह्मलोक पहुंचने पर दुर्वासा ऋषि स्नान करने लगे. तभी तेज हवा से ब्रह्मा जी के वस्त्र उड़ गए. कहते हैं कि पास खड़ी गंगा यह देखकर जोर-जोर से हंसने लगी. जिसको देखकर दुर्वासा ऋषि को क्रोध आ गया और उन्होंने गंगा को श्राप दे दिया. श्राप देते हुए दुर्वासा ऋषि ने गंगा से कहा वह अपना जीवन धरती पर एक नदी के रूप में बिताएंगी. और, लोग शुद्ध होने के लिए उसमें डुबकियां लगाएंगे.
वैसे तो गंगा दशहरा के दिन पवित्र गंगा नदी में स्नान करना शुभ और पुण्यदायी माना गया है. लेकिन, कई बार इस दिन गंगा स्नान का संयोग नहीं बनता है. ऐस में गंगा दशहरा के दिन घर पर ही नहाने वाले पानी में गंगाजल की कुछ बूंदों को मिलाकर मां गंगा का ध्यान करते हुए स्नान करें. स्नान के बाद उनकी पूजा करें. पूजन के दौरान मां गंगा के मंत्रों का जाप करें. साथ ही पूजन के दौरान मां गंगा के निमित्त 10 दीए जलाएं. पूजन की समाप्ति के बाद अनाज का दान करें.
यह भी पढ़ें: ब्रह्मा के कमंडल से मुक्त होकर धरती पर कैसे पहुंचीं मां गंगा? बेहद खास है ये पौराणिक कथा
यह भी पढ़ें: गंगा दशहरा पर वर्षों बाद दुर्लभ संयोग, जानें मुहूर्त पूजा-विधि और खास उपाय
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को…
झारखंड चुनाव परिणाम आने के 2 दिन बाद इंडिया अलायंस के विधायकों ने हेमंत सोरेन…
संभल की मस्जिद के सर्वे का आदेश देने वाले न्यायाधीश आदित्य सिंह मुजफ्फरनगर के रहने…
पाकिस्तान से आजाद होने की छटपटाहट POK (पाक अधिकृत कश्मीर) के लोगों में बढ़ती जा…
झारखंड में एनडीए की हारने के कारण पूछने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि…
रियासी के एसएसपी परमवीर सिंह ने कहा कि पिछले तीन दिनों से शांतिपूर्ण चल रहा…