Kartik Purnima 2024 Gajkesari Yog: सनातन धर्म में कार्तिक पूर्णिमा की पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस पूर्णिमा का वैष्णव और शैव दोनों ही संप्रदायों में बराबर महत्व है. पौराणिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक असुर का वध किया था. इसके अलावा इस दिन भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार लिया था और इसी दिन गुरुनानक देव का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन गुरु पर्व मनाया जाता है. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार कार्तिक पूर्णिमा शुक्रवार 15 नवंबर को मनाई जाएगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 30 साल बाद कार्तिक पूर्णिमा पर गजकेसरी योग का दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा पर बनने वाला गजकेसरी योग किन राशियों के लिए शुभ है, जानिए.
कार्तिक पूर्णिमा, मेष राशि के लिए बेहद शुभ मानी जा रही है. मां लक्ष्मी की कृपा से इस राशि के जातकों को धन लाभ हो सकता है. नौकरी में तरक्की के प्रबल योग बनेंगे. आमदनी में वृद्धि होगी
इस राशि से संबंधित जातकों के लिए कार्तिक पूर्णिमा लाभकारी रहने वाली है. गजकेसरी योग के शुभ प्रभाव से आर्थिक स्थिति पहले से और अच्छी होगी. नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं. भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
यह भी पढ़ें: कार्तिक पूर्णिमा पर राहुकाल साया, इस अशुभ मुहूर्त में भूलकर भी ना करें स्नान-दान, जानें शुभ समय
कार्तिक मास की पूर्णिमा पर बनने वाला गजकेसरी योग कन्या राशि के लिए अत्यंत शुभ और लाभकारी है. इस राशि के जातक को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी. आकस्मिक रूप से धन लाभ हो सकता है. कार्यस्थल पर सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार में जबरदस्त मुनाफा प्राप्त होगा.
कार्तिक पूर्णिमा पर बनने जा रहे दुर्लभ गजकेसरी योग से तुला राशि वालों के जीवन में बड़ा बदलाव होगा. अचानक धन लाभ हो सकता है. व्यापार में कोई बड़ी मुकाम हासिल करेंगे. कार्यों में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. छात्रों के लिए भी कार्तिक पूर्णिमा शुभ मानी जा रही है.
कार्तिक पूर्णिमा पर 30 साल बाद बनने वाला अद्भुत संयोग कुंभ राशि के लिए लाभकारी है. इस दिन धन-संपत्ति का लाभ होगा. दांपत्य जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा. करियर में बड़ी सफलता हासिल करेंगे. भगवान विष्णु की कृपा से जीवन की तमाम परेशानियों का अंत होगा. बिजनेस में आर्थिक उन्नति होगी.
यह भी पढ़ें: कार्तिक पूर्णिमा पर गलती से भी ना खाएं ये हरी सब्जियां, जानें क्या करना रहेगा शुभ
AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…
Gautam Adani Indictment In US: दिल्ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने उद्योगपति…
Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…
अमेरिका के व्यवसायी और गवाह ने दुबई में बायजू रवींद्रन के साथ अपनी मुलाकातों को…
नॉर्वे की राजकुमारी मेटे-मैरिट के बेटे मैरियस बोर्ग होइबी पर यौन उत्पीड़न और रेप के…
Border-Gavaskar Trophy: पर्थ में विराट कोहली ने 12 गेंदों पर 5 रनों की पारी खेली…